रोहित-विराट ने फिर छुट्टी लेकर सुलझा दी BCCI की चिंता, अब अंडर-19 जिताने वाले कप्तान की श्रीलंका के खिलाफ जगह हुई पक्की!

Published - 27 Dec 2022, 12:55 PM | Updated - 24 Jul 2025, 05:42 AM

रोहित-विराट ने फिर छुट्टी लेकर सुलझा दी BCCI की चिंता, अब अंडर-19 जिताने वाले कप्तान की श्रीलंका के...

भारतीय अंडर -19 टीम को एकदिवसीय विश्व कप जिताने वाले कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय दौरे पर आ रही श्रीलंकाई टीम के खिलाफ अभी तक टीम की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन, उससे पहले ऐसी खबरें आ रही हैं कि एक बार फिर से भारतीय टीम के नियमित कप्तान और विराट कोहली को रेस्ट दिया जा सकता है। वहीं केएल राहुल के भी छुट्टी लेने की खबर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। ऐसे में दिग्गजों के जगह किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा, इसे लेकर सवाल बने हुए हैं। लेकिन, अब खबर है कि रोहित-विराट की जगह टीम इंडिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।

Yash Dhull की काबिलियत के दम पर हो सकता है टीम में चयन

Yash Dhull Debut Match: यश ढुल ने रचा इतिहास, रणजी डेब्यू की दोनों पारियों में जड़ा शतक - ranji trophy yash dhull score century in both innings on his debut becomes third

युवा खिलाड़ी यश ढुल (Yash Dhull) में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। इस खिलाड़ी ने समय-समय पर अपने बल्ले से सभी को प्रभावित किया है। वह चाहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी हो या विजय हजारे यश ढुल ने हर बार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अपने टैलेंट का प्रमाण दिया है। यहीं नहीं यश पिछले कुछ समय से लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे है।

उनके अंदर ठीक वैसे ही रनों की भूख दिखाई देती है जैसे कभी युवा खिलाड़ी विराट कोहली के अंदर दिखाई देती है। यश ढुल ने लिस्ट ए मैचों में भी प्रभावित किया है वहीं फर्स्ट क्लास मैचों में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 60 से ज्यादा की औसत से 939 रन ठोके हैं जिसमें 4 शतक शामिल हैं।

टी20 क्रिकेट में Yash Dhull का शानदार रिकॉर्ड

टीम इंडिया को अंडर -19 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद 20 वर्षीय यश ढुल (Yash Dhull ) ने अपने शानदार प्रदर्शन से सेलेक्टर्स को काफी ज्यादा प्रभावित किया है। उन्होंने क्रिकेट के तीनो प्रारूप में गजब का प्रदर्शन किया है। इसके अलावा यश ने रणजी ट्रॉफी में पिछले साल अपने बल्ले से सभी को चौका कर रख दिया था। उन्होंने टी20 क्रिकेट में अभी तक 8 मैचों में 72.60 की औसत से 363 रन ठोके हैं। यश ढुल ने इस दौरान तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। उनके बल्ले से 11 छक्के और 36 चौके भी निकले हैं।

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli bcci yash dhull