यश ढुल ने एशिया कप में उड़ाया गर्दा, 21 बार गेंद को भेजा बाउंड्री पार, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका धुआंधार शतक

author-image
Pankaj Kumar
New Update
yash-dhull-smashed 108 runs in 84 balls-as-india-a-beat-uae-a-in-emerging-asia-cup-2023

Asia Cup 2023: श्रीलंका में एमर्जिंग एशिया कप टूर्नामेंट खेला जा रहा है. 14 जुलाई को भारत ए और यूएई ए के बीच मैच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम के सामने यूएई की टीम बिल्कुल धाराशाई हो गई और टीम इंडिया ने एकतरफा जीत हासिल की. भारतीय टीम के जीत के हीरो रहे कप्तान यश धुल (Yash Dhull)  जिन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए न सिर्फ टीम को जीत दिलाई बल्कि बतौर कप्तान टीम को कैसे लीड किया जाता है ये भी दिखाया.

यश धुल का धुआंधार शतक

Asia Cup 2023-Yash Dhull Asia Cup 2023-Yash Dhull

भारतीय टीम के कप्तान यश धुल (Yash Dhull) चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे लेकिन जिस तरह उन्होंने बल्लेबाजी की ऐसा लग रहा था जैसे वे ओपनिंग करने आए हों. 20 साल के इस खिलाड़ी ने 84 गेंदों में 20 चौके और 1 छक्का लगाते हुए शानदार नाबाद 108 रनों की पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए निकीन जोस (नाबाद 41) के साथ 138 रन की साझेदारी कर भारत को 8 विकेट से जीत दिला दी.

141 गेंद पहले जीती भारत

Asia Cup 2023-IND A vs UAE A Asia Cup 2023-IND A vs UAE A

भारतीय कप्तान यश धुल (Yash Dhull)  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था जिसे टीम इंडिया के गेंंदबाजों ने सही साबित किया और यूएई की टीम को 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 175 के स्कोर पर रोक दिया. जवाब में 176 के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 26.3 ओवरों में 2 विकेट पर 179 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया.

गेंदबाजी में चमके राणा

Asia Cup 2023-Harshit Rana Asia Cup 2023-Harshit Rana

भारतीय टीम को यूएई के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup 2023) एमर्जिंग के इस मैच में बड़ी जीत दिलाने में जितना योगदान कप्तान यश धुल का रहा उतना ही बड़ा योगदान गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) का भी रहा. हर्षित राणा ने 9 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट झटकते हुए यूएई को 175 पर रोकने में बड़ी भूमिका निभाई. इसके अलावा नितीश कुमार रेड्डी और मानव सुथर ने 2-2 जबकि अभिषेक शर्मा ने एक विकेट लिए. भारत का टूर्नामेंट में ये पहला मैच था. अगला मैच 17 जुलाई को नेपाल से है.

ये भी पढ़ें- 27 चौके- 7 छक्के, श्रेयस अय्यर ने गेंदबाजों का उतारा भूत, विरोधियों की तुड़ाई कर ठोका तूफानी दोहरा शतक

asia cup 2023 yash dhull harshit rana