मिल गया रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट, राहुल-गिल नहीं बल्कि अब जायसवाल के साथ 22 साल का ये खूंखार बल्लेबाज करेगा ओपनिंग

Rohit Sharma: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा के खेलने को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हुई है। उनकी जगह टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए दावेदारी ठोक दी है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
rohit

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खेलने को लेकर बहस छिड़ी हुई है। वह दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं। जिसके चलते वह 5 मैचों की इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों को मिस कर सकते हैं।

बाकी मुकाबलों के लेकर भी उनकी उपस्थिती को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। बोर्ड, रोहित के रिप्लेसमेंट की तलाश कर रहा है। कई खिलाड़ी इस दौड़ में शामिल हैं। इसी बीच 22 साल के युवा खिलाड़ी ने भी इस रेस में हिस्सा ले लिया है। 

यह भी पढ़ेंः गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस से हुआ खुलासा, पर्थ टेस्ट में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI, जसप्रीत बुमराह करेंगे कप्तानी

इस युवा खिलाड़ी ने ठोका दावा

yash dhull

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कि रिप्लेसमेंट के लिए अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran), शुभमन गिल (Shubhman Gill) और केएल राहुल (KL Rahul) को पारी की शुरुआत कराने पर विचार किया जा रहा है। इसी बीच अंडर-19 विश्व कप के विजेता कप्तान और टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ युवा बल्लेबाज यश धुल (Yash Dhull) ने भी ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज अपने दावेदारी पेश कर दी है। इस खिलाड़ी के अंदाज से हर कोई परिचित है। अंडर-19 विश्व कप में डुल ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था।

रणजी ट्रॉफी में मचाया धमाल 

यश धुल को एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर माना जाता है। उन्होंने कई बार अपनी बल्लेबाजी से टीम को एकतरफा जीत दिलाई है। रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले में दिल्ली के लिए खेलते हुए यश ने चंडीगढ़ के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। इस पारी के बाद से ये युवा क्रिकेटर चर्चा में है। चंडीगढ़ के खिलाफ तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए यश ने 190 गेंदों का सामना करते हुए 63.68 की स्ट्राइक रेट से 121 रन बनाए। उन्होंने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए 23 चौक्के भी जड़े।

यश धुल के घरेलू करियर पर एक नजर

घरेलू क्रिकेट में यश धुल ने कई यादगार पारियां खेली है। वह टीम इंडिया में जगह पाने के लिए हमेशा से ही पूरे हकदार रहे हैं। हालांकि चोट के चलते इस खिलाड़ी को कई बार लंबे समय के लिए मैदान से बाहर होना पड़ा है। यश धुल ने 27 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 47.78 की औसत से 1959 रन बनाए है। जिसमें 7 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 200 का रहा है।

यह भी पढ़ेंः रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन युवराज की सिफारिश पर जय शाह ने भेज दिया साउथ अफ्रीका

border gavaskar trohpy 2024-25 Rohit Sharma