अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने के बाद यश ढुल ने बताया अपना अगला लक्ष्य, 18 महीनों में उन्हें हासिल करना है ये मुकाम

author-image
Mohit Kumar
New Update
भारतीय क्रिकेट को मिला नया 'विराट कोहली', पिता के संघर्ष ने इस मुकाम तक पहुंचाया, पढ़िए पूरी कहानी

इंडियन अंडर 19 टीम के कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद अब सीनियर टीम में अपनी जगह बनाने का मौका तलाश कर रहे हैं। यश ढुल ने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी तकनीक से सभी को प्रभावित किया है, दिल्ली से आने वाले यश ढुल मौजूदा टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पद चिन्हों पर चलते हुए टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं। टीम इंडिया में अपना नाम दर्ज करने के लिए यश ढुल (Yash Dhull) ने अपने आप के लिए 18 महीनों का चैलेंज दिया है।

Yash Dhull का टीम इंडिया में जगह बनाने का प्लान

publive-image

हाल ही में खत्म हुए अंडर 19 वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम करने के बाद कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) ठीक से सो नहीं पाए हैं। लेकिन अपने देश के लिए खेलने का सपना लगातार 19 साल के यश ढुल की आंखों में चमक रहा है। एक इंटरव्यू के दौरान यश ने कहा कि

"मैंने भारतीय टीम में खेलने के लिए खुद के लिए 18 महीनों का टारगेट सेट किया है। मैं चाहता हूं कि इस अवधि के दौरान मैं टीम इंडिया में अपनी जगह बना लूं, लेकिन अगर ऐसा नहीं हो पाता तो इसके बाद भी मैं पूरी शिद्दत से मेहनत करूंगा"

Virat Kohli से हुई बातचीत पर कहा ये

Yash Dhull

यश ढुल (Yash Dhull) से पहले दिल्ली के विराट कोहली और उन्मुक्त चंद ने इंडियन अंडर 19 टीम को वर्ल्डकप जिताया है। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के करियर में जमीन आसमान का फर्क देखा जा सकता है। इन दोनों खिलाड़ियों के उदाहरण देते हुए सवाल पूछने पर यश ने कहा कि,

"आपने जो दो नाम लिए हैं (कोहली और चंद) मैं उस लिहाज से नहीं सोच रहा हूं। मैं अभी भविष्य के बारे में ज्यादा ना सोचते हुए अपने मौजूदा खेल पर ध्यान देना चाहता हूं। अंडर-19 वर्ल्डकप फाइनल से पहले विराट कोहली हम सभी से अपना अनुभव साझा किया था। मैंने उससे बहुत कुछ सीखा है।"

रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में नजर आएंगे Yash Dhull

Yash Dhull

अब यश ढुल (Yash Dhull) अंडर 19 वर्ल्डकप के बाद दिल्ली की टीम के लिए रणजी ट्रॉफी खेलेंगे। इस टूर्नामेंट को लेकर अपनी तैयारियों के बारे में बात करते हुए कहा कि

"लाल गेंद से खेलने के लिए मुझे अपनी मानसिकता में थोड़ा बदलाव लाना होगा। लेकिन ये ज्यादा मुश्किल नहीं होने वाला है। लाल गेंद शुरुआत में जरूर हरकत करती है लेकिन पिच पर समय बिताने के बाद बल्लेबाजी आसान हो जाती है। ये सब मानसिकता पर निर्भर करता है। मैं शारीरिक तौर पर फिट हूं और अब मैं नए शॉट्स पर काम करने के लिए तैयार हूं।"

team india yash dhull