Yash Dhull: ईस्ट ज़ोन और नोर्थ ज़ोन के बीच पुदुचेरी में 8 सितंबर गुरुवार से दिलीप ट्रॉफी का क्वाटर फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें अनकैप्ड युवा भारतीय खिलाड़ी यश ढुल का बल्ला जमकर बोल रहा है. भारत को अपनी कप्तानी में अंडर 19 विश्वकप जितवाने वाले यश ढुल ने अब दिलीप ट्रॉफी में अपनी धाकड़ बल्लेबाज़ी से दिल जीता है. उन्होंने नॉर्थ ज़ोन का प्रतिनिधित्व करते हुए एक लाजवाब शतक जड़ा है.
Yash Dhull ने दिलीप ट्रॉफी में जड़ा शतक
आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले युवा सलामी बल्लेबाज़ यश धुल (Yash Dhull) ने दिलीप ट्रॉफी में कमाल का शतक जड़कर एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया. धुल ने अपने ज़बरदस्त क्रिकेटिंग शॉट्स से सबको काफी ज़्यादा प्रभावित किया. उनके सामने ईस्ट ज़ोन के गेंदबाज़ फींके पड़ते नज़र आ रहे हैं.
नॉर्थ जोन के लिए पारी का आगाज़ करने आए यश धुल ने 131 गेंदों का सामना कर अपना शतक पूरा किया है. बता दें कि फर्स्ट क्लास करियर में यह यश के बल्ले से चौथा शतक देखने को मिला है. हालांकि 19 वर्षीय यह खिलाड़ी इस वक्त भी 164 गेंदों का सामना कर नाबाद 144 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहा है. इस पारी में यश धुल के बल्ले से अब तक 20 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले हैं.
कुछ ऐसा चल रहा है मैच का हाल
नॉर्थ जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. जिसके चलते ईस्ट ज़ोन पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 397 रन पर ऑल आउट हो गई. विराट सिंह की 117 रनों की गज़ब की शतकीय पारी और सुदीप कुमार और शाहबाज़ की ज़बरदस्त अर्धशतकीय पारी ने टीम का टोटल यहां तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है.
वहीं बात करें नॉर्थ ज़ोन की तो, यश धुल और मनन वोहरा ने मिलकर पारी का अच्छा आगाज़ किया था. हालांकि 44 रन बनाकर मनन वापिस पवेलियन लौट गए थे. बहरहाल, नॉर्थ जोन का मौजूदा स्कोर इस समय 1 विकेट के नुकसान पर 225 रन है. वहीं टीम के लिए पिच पर यश धुल (Yash Dhull) और ध्रुव शौरी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.