टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले Yash Dhull को सौंपी गई दिल्ली टीम की कमान, 20 साल की उम्र में करेंगे कप्तानी

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Dhull named captain of Delhi Ranji team

रणजी ट्रॉफी की शुरूआत 13 दिसंबर से होने जा रही है। 27 दिन तक चलने वाले इस घरेलू टूर्नामेंट में 38 टीमे हिस्सा लेने वाली है। इसी बीच सभी टीम को ए, बी, सी और डी ग्रुप में विभाजित किया गया है। ट्रॉफी शुरू होने से पहले भारतीय अंडर-19 टीम को विजेता बनाने वाले 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी यश ढुल (Yash Dhull) को दिल्ली की कप्तानी सौंपी गई है। टीम मैनेजमेट ने सीनियर खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है, जो काफी हैरानी भरा फैसला कहा जा सकता है।

Yash Dhull को बनाया गया दिल्ली टीम का कप्तान

Yash Dhull

रणजी ट्रॉफी का आगाज 13  दिसंबर से होना है। इसके लिए दिल्ली टीम के कप्तान और स्कॉएड की घोषणा की जा चुकी हैं। इस बार दिल्ली की कमान युवा खिलाड़ी यश ढुल (Yash Dhull) के हाथो में थमाई गई है। इससे पहले आपको बता दे कि दिल्ली की टीम में पहले से ही भारत के लिए 100 टेस्ट मैच से ज्यादा खेल चुके ईशांत शर्मा और कोलाकातात नाइट राइडर्स टीम के सबसे सफल बल्लेबाज नितिश राणा  मौंजूद है। उनको छोड़ कर यश ढुल को कप्तानी की कमान देना फैंस को समझ नहीं आ रहा है।

जिसके चलते दिल्ली टीम मैनेजमेट सवालिया निशानो के घेरे में आ गई है। ऐसे में डीडीसीए की चयन समिति के एक सदस्य में पीटीआई से कहा, “कहीं न कहीं हमें सीमा रेखा खींचनी थी।”  फिलहाल, अब उन्हें कप्तान घोषित किया जा चुकां है। जिसके बाद ढुल मैदान पर दिल्ली की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। बता दे कि रणजी ट्रॉफी में ऋषभ पंत भी दिल्ली के लिए खेलते है। लेकिन, वह इस समय बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच सीरीज की श्रृंखला खेल रहे है। जिस कारण वश पंत घरेलू लीग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

Yash Dhull ने डेब्यू मुकाबले में जडे़ थे 2 शतक

आईपीएल 2023 से पहले यश धुल को मिली बड़ी खुशखबरी, ऋषभ पंत को पछाड़ चुने गए दिल्ली के कप्तान 2

यश (Yash Dhull) ने अपने रणजी क्रिकेट की शुरुआत इसी साल 2022 में की थी। जिसके बाद उन्हें इस साल रणजी ट्रॉफी टीम दिल्ली का कप्तान भी बना दिया गया है। उनके करियर की बात करे तो उन्होंने अभी तक 8 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले है। जिसमें उन्होंने 72 से ज्यादा की औसत से 820 रन बनाये है।

उन्होंने अपने पहले ही रणजी सीज़न में 4 शतक भी ठोकें है, जिसके बाद से वो काफी चर्चा में बने हुए थे। यहीं नहीं उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबलो की दोनो पारियों में शतकीय पारी खेल एक कीर्तिमान हासिल कर लिया था। यश ने पहली पारी में 113 रन की पारी खेली जबकि दूसरी पारी में भी वो 113 रन बनाकर आउट हुए।

दिल्ली की रणजी टीम

यश ढुल (कप्तान), हिम्मत सिंह, ध्रुव शौरी, अनुज रावत, वैभव रावल, ललित यादव, नीतीश राणा, आयुष बडोनी, ऋतिक शौकीन, शिवांक वशिष्ठ, विकास मिश्रा, जोंटी सिद्धू, इशांत शर्मा, मयंक यादव, हर्षित राणा, सिमरजीत सिंह, लक्ष्य थरेजा, प्रांशु विजयरान।

bcci indian cricket team Ranji trophy yash dhull