भारत को मिला दूसरा राहुल द्रविड़, अपने दम पर एशिया कप 2023 के सेमीफाइनल में बांग्लादेश की उड़ाई धज्जियां, VIDEO हुआ वायरल
Published - 21 Jul 2023, 01:07 PM

Rahul Dravid: भारत की जूनियर टीम इडिया ए श्रीलंका के दौरे पर है. जहां एसीसी इमर्जिंग एशिया कप (ACC Mens Emerging Teams Asia Cup 2023) खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है. इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल 21 जुलाई को इंडिया ए और बांग्लादेश ए (India A vs Bangladesh A) के बीच खेला गया.
इस मुकाबले में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं मिली, लेकिन एक युवा खिलाड़ी ने दिग्गज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के नक्शे कदम पर चलते हुए अपने दम बांग्लादेश की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया.
Asia Cup 2023 टीम इंडिया को मिला Rahul Dravid
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Yash-Dhull-1-1-1024x512.jpg)
एशिय कप 2023 का फाइनल मुकाबला डिया ए और बांग्लादेश ए (India A vs Bangladesh A) के बीच खेला गया. जिसमें बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस अहम मुकाबले मे भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. क्योंकि 29 रन के स्कोर पर साईं सुर्दशन आउट हो गए. बांग्लादेश ने इस में पकड़ बनाते हुए 117 रन के स्कोर पर टीम इंडिया की आधी टीम को पवेलियन की राह दिखा दी थी.
कप्तान यश ढुल (Yash Dhull ) ने दिग्गज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के नक्शे कदम पर चलते हुए शानदार पारी खेली. ढुल ने सूझबूझ दिखाते हुए 58 गेंदों में 66 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके भी देखने को मिले. उनकी पारी वजह से टीम इंडिया 211 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी. सेमीफाइनल के हिसाब से इस टोटल पर दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है.
यहां देखें वीडियो -
Skipper Yash Dhull leading from the front with a brilliant 50* in the semifinal. Keep up the great work, boy!
— Vipin Tiwari (@vipintiwari952) July 21, 2023
यश ढुल का एशिया कप में गरजा बल्ला
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Yash-Dhull--1024x512.jpg)
इंडिया ए (India A) के कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. इस युवा खिलाड़ी जब -जब रन बनाए टीम इंडिया मुसीबत में नजर आई. इमर्जिंग एशिया कप में ढुल ने कमाल की बल्लेबाजी की है. उन्होंने UAE के खिलाफ नाबाद 108* रन बनाए थे. जबकि नेपाल के खिलाफ उनकी बैटिंग नहीं आ सकी. जबकि पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 21* और सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 66 रनों की पारी खेली . ढुल 4 मैचों की 3 पारियों में 175 रन बना लिए हैं.
Tagged:
India A vs Bangladesh A yash dhull ACC Mens Emerging Teams Asia Cup 2023