वेस्टइंडीज में खेले जा रहे U-19 World Cup 2022 में इंडियन टीम ने इतिहास रच दिया है। बुधवार को भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में हरा कर लगातार चौथी बार फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल मुकाबले में इंडियन टीम के कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) ने 110 रनों की शतकीय पारी खेल कर सबका दिल जीत लिया है। भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिला कर कप्तान ने इस मैच का अपना अनुभव साझा किया है।
सेमीफाइनल में जीत के बाद बोले Yash Dhull
U-19 World Cup 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंडियन टीम के सलामी बल्लेबाज जल्दी पवेलीयन लौट चुके थे। इसके बाद कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) और उपकप्तान शेख रशीद (Shaik Rasheed) पर भारतीय पारी को आगे ले जाने की जिम्मेदारी थी। यश ढुल ने मैच के बाद कहा कि
'रशीद और मैं आखिर तक बल्लेबाजी करना चाहते थे और यह प्लान काफी हद तक कामयाब रहा। टूर्नामेंट में शतक बनाने वाला तीसरा भारतीय कप्तान बनना गर्व की बात है। 'बहुत शॉट्स खेले बिना, डटकर बल्लेबाजी करनी थी। हम दोनों का तालमेल अच्छा था।'
यश और रशीद के बीच हुई 204 रनों की साझेदारी
सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में इंडियन कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। सिर्फ 37 रन के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो चुके थे। इसके बाद यश ढुल (Yash Dhull) और शेख रशीद ने समझ बूझ कर बल्लेबाजी करते हुए 204 रनों की साझेदारी बना डाली।
भारत की तरफ से कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) ने 110 रन बनाए, साथ ही उपकप्तान शेख रशीद ने 94 रनों की पारी खेली। रशीद दुर्भाग्यवश 46वें ओवर की अंतिम गेंद पर कैच आउट हो गए थे। लेकिन इसके बाद निशांत सिंधु और दिनेश राणा ने आकर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की ताबड़तोड़ पिटाई शुरू कर दी। दिनेश ने 4 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के जड़ डाले। जिससे इंडियन टीम का स्कोर 290 रन पर पहुंच गया।
गेंदबाजों ने दिखाया दम
इसके बाद 291 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को तेज गेंदबाज रवि कुमार ने शुरुआती झटका देकर पूरी तरह से बैकफुट पर ला दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से लेचलन शॉ ने 51 रनों की पारी खेली, लेकिन ये उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।
भारत की ओर से विकि ओसत्वाल (Vicky Ostwal) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम कर ली थी। इंडियन टीम ऑस्ट्रेलिया को 194 रनों पर रोकने में कामयाब हुई। साथ ही भारत ने 94 रनों की बड़ी जीत के साथ U-19 World Cup 2022 के फाइनल मुकाबले में कदम रख दिया है।