भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान यश धुल (Yash Dhull) की अगुवाई में भारत ने आईसीसी अंडर 19 वर्ल्डकप 2022 जीतकर इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम ने पांचवी बार ये टूर्नामेंट जीतकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. आईसीसी अंडर 19 वर्ल्डकप 2022 का एंटीगा के सर विविययन रिचर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था जिमसें भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया. भारत ने 2000 , 2008, 2012, 2018 और अब 2022 में जीत लिया है. पांच में से 3 वर्ल्डकप जितवाने वाले कप्तान दिल्ली से हैं. ऐसे में फाइनल जीतने के बाद दिल्ली के यश धुल (Yash Dhull) ने अपने खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ की जमकर सरहाना की है.
कप्तान Yash Dhull ने की जमकर सरहाना
India are the 2022 ICC U19 Men's Cricket World Cup champions 🏆
— ICC (@ICC) February 5, 2022
They beat England by four wickets in the #U19CWC final 👏#ENGvIND pic.twitter.com/e4uhN2Pbqb
दिल्ली से आने वाले यश धुल (Yash Dhull) ऐसे तीसरे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने भारत को अंडर 19 विश्वकप का खिताब जितवाया है. वर्ल्डकप जीतने वाले 5 में से 3 कप्तान दिल्ली से हैं. विराट कोहली, उन्मुक्त चंद और अब युवा यश धुल का नाम भी इस सूची में शुमार हो गया. भारत अंडर 19 वर्ल्डकप का खिताब मोहम्मद कैफ (2000), विराट कोहली (2008), उन्मुक्त चंद(2012), पृथ्वी शॉ(2018) और अब यश धुल की कप्तानी में जीती है.
हालांकि एंटिगा में वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला जीतने के बाद कप्तान यश धुल (Yash Dhull) ने कहा कि, "मेरे लिए यह एक गर्व का पल है। इंडिया के लिए इस ट्रॉफी को जीतना खास रहा है। हम सभी खिलाड़ी और कोच ने हमारे कैंप में बढ़िया माहौल बना कर रखा था। हम ठंडे दिमाग से आज खेल रहे थे और हमें हमारे खिलाड़ियों पर हमें बहुत भरोसा है। इंग्लैंड ने आज के मैच में बढ़िया वापसी की लेकिन निशांत सिंधू और रशीद ने काफी बढ़िया बल्लेबाजी की। हम लकी थे कि हमारे पास इतने महान कोच थे, जिसमें ऋषिकेश कानितकर,साईराज बहुतुले और वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ी शामिल थे."
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
एंटिगा में खेले जा रहे अंडर 19 विश्वकप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. जोकि बिल्कुल गलत साबित हुआ. इंग्लैंड की युवा टीम सिर्फ 189 रन ही बना पाई. 44.5 ओवर में ही भारत ने उनको ऑलआउट कर दिया था. इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक रन जेम्स रू ने 94 रन बनाए जबकि भारत की ओर से राज बावा और रवि कुमार ने शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया. राज बावा ने 5 और रवि कुमार ने 4 विकेट चटकाकर इंग्लैंड टीम की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी.
दूसरी पारी में भारत ने बहुत ही खराब शुरुआत की. ग़ौरतलब है कि भारत की पहली विकेट शून्य पर ही गिर गई थी. लेकिन उसके बाद शेख रशीद ने पारी को संभाला और अर्धशतक जड़ दिया. लेकिन उसके बाद जेम्स सेल्स ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद यश धुल (Yash Dhull) को भी अपने अगले ओवर में जेम्स सेल्स ने अपना निशाना बना लिया.
भारतीय टीम की पारी एक बार फिर लड़खड़ा रही थी. लेकिन राज बावा और निशांत सिंधु ने मिलकर सूझबूझ से बल्लेबाज़ी की और भारतीय टीम को पांचवी बार आईसीसी अंडर 19 वर्ल्डकप का खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई. राज बावा 35 रन बनाकर ऑउट हो गए थे जबकि निशांत अंत तक पिच पर खड़े थे.