20 साल के नौसिखिए खिलाड़ी को दिल्ली ने सौंपी टीम की कप्तानी, तो गुस्से में इस 29 साल के खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Yash Dhul became the captain of the Delhi team and Nitish Rana decided to leave the team

Nitish Rana: भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से खेल चुके और घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की तरफ से खेलने वाले बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज नितीश राणा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. खबर ये है कि नितीश राणा दिल्ली टीम को छोड़ना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने दिल्ली व जिला क्रिकेट बोर्ड एनओसी मांगी है. नितीश राणा (Nitish Rana) दूसरी टीम की तरफ से खेलने की तैयारी कर रहे हैं. आईए जानते हैं उनके इस फैसले के पीछे का कारण क्या है.

क्यों दिल्ली छोड़ना चाहते हैं नितीश राणा?

Nitish Rana Nitish Rana

नितीश राणा (Nitish Rana) के दिल्ली छोड़ने की सबसे बड़ी वजह बने हैं युवा खिलाड़ी यश धुल. दरअसल, अपनी कप्तानी में इंडिया ए को एशिया कप एमर्जिंग में फाइनल तक पहुँचाने वाले यश धुल (Yash Dhull) को नितीश राणा की जगह दिल्ली टीम का नया कप्तान बना दिया गया है. बोर्ड के इस फैसले से नितीश राणा निराश हैं और खुद से जुनियर खिलाड़ी की कप्तानी में खेलने की जगह वे अब अब घरेलू क्रिकेट में किसी दूसरी टीम की तरफ से खेलना चाहते हैं. नितीश राणा के साथ ही साीनियर खिलाड़ी ध्रुव शौरी भी दिल्ली की टीम छोड़ना चाहते हैं.

घरेलू क्रिकेट में कैसा है नितीश राणा का रिकॉर्ड?

Nitish Rana Nitish Rana

नितीश राणा (Nitish Rana) एक बड़ा नाम है, वे लंबे समय से दिल्ली के लिए खेल रहे हैं और गौतम गंभीर के बाद उन्हें दिल्ली टीम की कमान सौंपी गई थी वे अबतक 44 प्रथम श्रेणी मैचों में 6 शतक और 11 अर्धशतक लगाते हुए 2507, 71 लिस्ट ए मैचों में 3 शतक 14 अर्धशतक लगाते हुए 2209 और 175 टी 20 मैचों में 1 शतक और 28 अर्धशतक लगाते हुए 4275 रन बना चुके हैं.

टीम इंडिया के लिए खेल चुके

Nitish Rana Nitish Rana

29 साल के नितीश राणा (Nitish Rana) भारतीय टीम की तरफ से 1 वनडे और 2 टी 20 मैच खेल चुके हैं. IPL में नितीश राणा लंबे समय से कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा हैं. IPL 2023 में वे केकेआर के कप्तान भी रहे. ये भी एक कारण है कि वे दिल्ली की टीम से किसी और की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते हैं. IPL के 105 मैचों में वे 18 अर्धशतक लगाते हुए 2594 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें- अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट, 160KMPH की स्पीड से तोड़ता है स्टंप, इस सीरीज से करेगा डेब्यू!

nitish rana yash dhull Delhi Cricket Team