VIDEO: यश दयाल के अंदर आई मोहम्मद कैफ की आत्मा, जोरदार टक्कर से जोखिम में डाली जान, फिर भी नहीं छोड़ी गेंद
Published - 09 Apr 2023, 02:28 PM
यश दयाल: आईपीएल 2023 का 13वां मुकाबला गुजरात जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या की जगह अफगानिस्तान के लेग स्पिनर गेंदबाज राशिद खान ने टीम की कमान संभाली थी।
लेकिन, इसी बीच मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें टीम के दो युवा खिलाड़ी श्रीकर भरत और यश दयाल फिल्डिंग के दौरान आपस में बड़ी बुरी तरह से टकरा गए। यह हादसा इतना भायनक था कि दोनों के क्रिकेट करियर को बर्बाद कर सकता था। इसका अंदाजा आप इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।
श्रीकार और यश दयाल की हुई टक्कर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/wegw-1-1024x576.png)
गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था। साई सुदर्शन और विजय शंकर की विस्फोटक पारी की बदौलत केकेआर के सामने 205 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए केकआर की टीम की खराब शुरूआत हुई। हालांकि, इस मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें टीम के विकेटीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत और गेंदबाज यश दयाल के जबरदस्त टक्कर हुई। दरअसल, केकेआर के सलामी बल्लेबाज रहामानुल्लाह गुरबाज विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे।
ऐसे में पारी के तीसरे ओवर में शमी ने गुरबाज को तीसरी गेंद पर आउट किया। हालांकि, इस कैच को पकड़ना यश दयाल के लिए आसान नहीं था। गेंद हवा में जाने के बाद विकेटकीपर भरत और यश दयाल दोनों ही कैच पकड़ने के लिए दौड़ पड़े। इसी बीच दोनों के बीच तालमेल की कमी हुईऔर दोनों आपस में टकरा गए। लेकिन, इस दौरान दयाल ने अपने हाथ से कैच को नहीं छोड़ा। उन्होंने अपनी शानदार फिल्डिंग से गुरबाज को आउट कर शमी को पहली सफलता दिलाई।
https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1645046113463078912
गुजरात ने रखा केकेआर के सामने पहाड़ नुमा लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करतेहुए गुजरात की शुरूआत शानदार रही छथी। दोनों सलामी बल्लेबाज गिल और साहा ने टीम के लिए शआनदार शुरूआत दिलाई। हालांकि, इन दोनों के आउट होने के बाद साई सुदर्शन और विजय शंकर ने कमाल की बल्लेबाजी की। इसी बच दोनों ने अपना तेज अर्धशतक भी पूरा किया। सुदर्शन ने 53 तो विजय विजय शंकर ने 63 रनों की शानदार पारी खेली। उन दोनों की पारी की बूते ही गुजरात ने 204 रन बनाए।