आईपीएल 2023 (IPL 2023) से सुर्खियों में आए गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं। आज यानि 5 जून को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट कर दिया जिससे हड़कंप मच गया। बात भारत से शुरू होकर पाकिस्तान तक जा पहुंची है। मामले को तूल पकड़ता देख खुद यश दयाल को मामला रफा-दफा करने के लिए माफी मांगनी पड़ी। आखिर पूरा मसला क्या है, इस लेख के जरिए हम आपको बतान वाले हैं।
Yash Dayal ने लव जिहाद पर शेयर की स्टोरी
दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों लव जिहाद का मुद्दा जोरों पर है। जिससे एक धर्म विशेष को निशाना बनाकर तरह-तरह के मीम्स और पोस्ट वायरल होते रहते हैं। इसी बीच यश दयाल (Yash Dayal) भी इससे जुड़ी तस्वीर साझा कर बुरी तरह फंस चुके हैं। गेंदबाज की ओर से जो तस्वीर साझा की गई उसमें एक युवक गैर समुदाय की लड़की की साथ प्रेम संबंध बनाने का प्रस्ताव पेश करता है।
साथ ही तस्वीर में ये भी दर्शाया गया कि यही युवक पहले भी कई लड़कियों को झांसा दे चुका है। बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर उनकी इस पोस्ट को लेकर बवाल मच गया। यहां तक कि पाकिस्तान से भी प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई, जिसके बाद यश दयाल को लव जिहाद वाली स्टोरी को डिलीट कर माफी मांगनी पड़ी। दूसरी ओर कुछ यूजर खिलाड़ी का समर्थक करते हुए भी नजर आए।
1 ओवर में 5 छक्के खाने के बाद सुर्खियों में आए Yash Dayal
गौरतलब है कि यश दयाल (Yash Dayal) इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड हासिल करने वाले गेंदबाज बने थे। लीग के 13वें मैच में गुजरात टाइटंस के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स थी, इस मुकाबले में कोलकाता को आखिरी ओवर में जीत के लिए 30 रन की दरकार थी, इस मौके पर यश दयाल गेंदबाजी कर रहे थे और उनके सामने रिंकू सिंह थे। इसके बाद जो हुआ वो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया क्योंकि बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आखिरी 5 गेंदों में 5 छक्के जड़कर केकेआर को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी।
अबतक ऐसा रहा है क्रिकेट करियर
यश दयाल (Yash Dayal) के क्रिकेट करियर की तो भारतीय घरेलू सर्किट में इस खिलाड़ी का अच्छा खासा नाम है, आईपीएल 2022 में उन्होंने आईपीएल में अपना पदार्पण किया था। पहला सीजन अच्छा गुजरने के बाद फ्रेंचाईजी ने उन्हें इस साल भी मौका दिया, लेकिन रिंकू सिंह के खिलाफ वाले मैच से उनकी दशा बिगड़ गई। बात की जाए आंकड़ों की तो यश दयाल ने अबतक 14 आईपीएल मैचों में 10 के इकोनोम रेट के साथ 13 विकेट हासिल किए हैं।
यह भी पढ़ें - BCCI ने सालों से दिया धोखा, अब उन्मुक्त चंद की तरह यह खिलाड़ी भी छोड़ेगा भारत! दूसरे देश से खेल सकता है क्रिकेट