अपनी दमदार कप्तानी के दम पर IPL 2022 में गुजरात टाइटंस को ट्रॉफी जिताने वाले हार्दिक पांड्या, अब जल्द ही टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं. हार्दिक को आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. उनकी अगुवाई में टीम को 2 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. वहीं उनकी कप्तानी को लेकर एक युवा खिलाड़ी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
यश दयाल ने Hardik Pandya की जमकर की तारीफ
एक समय ऐसा था, जब लोग हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की वापसी को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे थे. मगर कहते हैं ना कि वक्त बदलने में ज्यादा देर नहीं लगती है. ऐसा ही कुछ हार्दिक के साथ हुआ है. कुछ महीनों पहले तक जो हार्दिक पांड्या अपनी इंजरी के चलते टीम से बाहर चल रहे थे. वही हार्दिक अब टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे।
वक्त कैसा भी रहा हो, पांड्या ने हार नहीं मानी और मैदान के बाहर भी वह जमकर पसीना बहाते रहे. जिसके चलते उन्हें आईपीएल में कप्तानी मिली और अपनी कप्तानी में गुजरात को पहले ही सीजन में उन्होंने चैंपियन बनाया. वहीं उनकी कप्तानी को लेकर गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. इस युवा खिलाड़ी ने हार्दिक की तारीफ करते हुए ईएसपीएनक्रिकइन्फो पर कहा कि,
'हार्दिक पंड्या बहुत शांत और आत्मविश्वासी हैं, और उन्हें पता है कि किस समय क्या फैसला लेना है. वह एक गेंदबाज के कप्तान हैं. अगर आपको खुद पर भरोसा है, तो वह आपको अपने फैसले खुद लेने देते हैं. इससे एक गेंदबाज का आत्मविश्वास बढ़ता है. मैं कहूंगा कि वह सबसे अच्छा कप्तान है जिसके अंडर मैंने खेला है.'
Yash Dayal ने अपने प्रदर्शन से फैंस को किया प्रभावित
उत्तर प्रदेश की ओर से खेलने वाले अनकैप्ड प्लेयर यश दयाल (Yash Dayal) को गुजरात टाइटंस ने 3 करोड़ 30 लाख की रकम देकर अपने साथ जोड़ा था. इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया. वहीं हार्दिक पांडया ने भी उन्हें काफी मौके किए. जिसपर यश दयाल पूरी तरह से खरे उतरे. आईपीएल 2022 के 9 मैचों में 11 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा कि वह जिन कप्तानों के अंडर खेले हैं उसमें हार्दिक पांड्या मेरे पसंदीदा कप्तानों में से एक हैं.