रिंकू सिंह ने यश दयाल को जड़े 5 छक्के, तो गेंदबाज की मां ने छोड़ दिया खाना-पीना, पिता ने किया बड़ा खुलासा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
रिंकू सिंह ने यश दयाल को जड़े 5 छक्के, तो गेंदबाज की मां ने छोड़ दिया खाना-पीना, पिता ने किया बड़ा खुलासा

Yash Dayal: केकेआर के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) आईपीएल के 13 मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में कहर बनकर टूटे. उन्होंने अपने जिगरी दोस्त यश दयाल (Yash Dayal) के ओवर में अंतिम 5 गेंदों में लगातार 5 छक्के जड़ डाले. जिसके बाद रिंकू घर में उत्सव का माहौल बन गया. वहीं,उत्तर प्रदेश के उनके साथी यश दयाल के घर में मातम पसर गया. जी हां यश दयाल ने बड़ा खुलास करते हुए कहा बेटे के ओवर में दनादन छक्के पड़ते देख उनकी मां राधा दयाल (Radha Dayal) बेसुध हो गई और उन्होंने खाना पीना बंद कर दिया.

Yash Dayal के ओवर में 5 छक्के पड़ने पर मां ने छोड़ा खाना

IPL 2023: We Will Make Sure He Is In A Very Good Mental Space - Vijay Shankar Backs Yash Dayal To Come Good

क्रिकेट में कहते हैं एक दिन सबका आता है. जिसमें खिलाड़ी को अपने सबसे खराब प्रदर्शन से गुजरना पड़ता है. उसी समय से आईपीएल 2023 के 13 मुकाबले में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) को गुजरना पड़ा. यह वह मैच था जिसमें  उनकी गेंदबाजी पर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 5 छक्के जड़े थे. जो उनके और उनके परिवार के लिए किसी बुरे सपने कम नहीं होगा. जिसे कभी नहीं भुलाजा जा सकता है. इस मैच के बाद यश दयाल के पिता चंद्रपाल दयाल ने कहा,

''कल का दिन हमारे लिए किसी दुस्वप्न की तरह था. यश की बड़ी बहन मां  के खाना नहीं खाने पर उन्हें  संभालने की कोशिश की. खेलों में ऐसा समय आता है. यहां तक कि जिंदगी में भी आपको असफलताएं मिलती हैं. ऐसे में मजबूत बने रहना महत्वपूर्ण होता है. टीम के सभी साथियों ने उसे अपने पास बिठाकर सांत्वना दी, बाद में नाच गाना भी हुआ और उन्होंने उसके साथ अच्छे पल बिताए.''

Yash Dayal के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड्स

Don't get scared; I am coming...': Yash Dayal's father to his crestfallen son | Cricket - Hindustan Times

केकेआर के खिलाफ 5 छक्के खाने के बाद यश दयाल (Yash Dayal) आईपीएल में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाजों की श्रेणी में शामिल हो गए है. बता दे कि इस मैच में यश ने 4 ओवरों में गेंदबाजी करते हुए 69 रन लुटाए थे.

वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बनने से बाल-बाल बच गए हैं बता दें कि आईपीएल के लिहाज से चार ओवर के कोटे में सबसे अधिक रन देने का रिकॉर्ड इस समय बासिल थम्‍पी के नाम पर है जिन्‍होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से रॉयल चैंलेजर्स बेंगलोर के लिए खेलते हुए 70 रन ‘लुटाए’ थे. दूसरे स्‍थान पर यश दयाल हैं जिनके चार ओवर में 69 रन बने थे.

यह भी पढ़े: ”मुझे चांद पर ले चलो…’, धनश्री ने श्रेयस अय्यर से कही दिल की बात, सोशल मीडिया वायरल आग की तरह फैली ये तस्वीर

Yash Dayal Rinku Singh IPL 2023