गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) ने आईपीएल 2022 का फाइनल को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस सीजन में क्वालिफायर 2 के विजेता टीम को 29 मई को गुजरात टाइटंस की टीम से भिड़ना होगा. य़ह बात तय है कि बैंगलोर या राजस्थान में से किसी एक टीम को गुजरात से फाइनल खेलना है. इसका फैसला 27 मई को साफ हो जाएगा. बता दें कि IPL 2022 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जोकि गुजरात टाइटंस का होम ग्राउंड माना जाता है. इसे लेकर यश दयाल ने बड़ा रिएक्शन दिया है.
Yash Dayal आईपीएल का फाइनल खेलने के लिए है उत्साहित
IPL 2022: GT is familiar with pitch, excited to play final in home ground, says pacer Yash Dayal
— ANI Digital (@ani_digital) May 27, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/InVbgObKAs#IPL2022 #IPLFinal #GujaratTitans #Cricket #Yashdayal #CricketTwitter #bowler pic.twitter.com/5mvxG2H08R
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच क्वालिफायर 2 का मुकाबला 27 मई को खेला जाएगा. दोनों टीमें टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगी. फाइनल में गुजरात टाइटन्स का सामना रविवार को क्वालिफायर 2 के विजेता से होगा. उससे पहले गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
गुजरात टाइटंस के इस तेज गेंदबाज को लंबे समय बाद टीम में मौका मिला है. यश दयाल ने 8 मैच खेले और उनमें 10 विकेट अपने नाम किए हैं. गुजरात के कई मैचों में जब विकेट की सख्त जरूरत थी तो, यश दयाल ने विकेट लेकर अपनी टीम की मैच में वापसी कराई है. यश दयाल आईपीएल 2022 फाइनल खेलने के लिए काफी उत्साहित है. उन्होंने इस बारे में एएनआई से बात करते हुए कहा,
'टीम का माहौल बहुत अच्छा है, हर कोई फाइनल के लिए उत्साहित है. हमारा पूरा ध्यान फाइनल में अच्छा खेलने पर है. हम अहमदाबाद की पिच और मैदान से परिचित हैं क्योंकि, हमारा कैंप पहले यहीं लगाया गया था.'
'टीम के खिलाड़ी मेरी मदद करते है'
यश दयाल (Yash Dayal) ने एएनआई से विशेष रूप से बात करते हुए कई बड़ी बातों का खुलासा किया है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा. यश दयाल टीम की उम्मीदों पर खरा उतरे हैं. उन्होंने कई मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. फाइनल पर बात करते हुए उन्होंने कहा,
'यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. यह मेरे लिए मेरा पहला आईपीएल और डेब्यू सीजन है. पहले हम टॉप पर थे, फिर फाइनल में पहुंचे, यह एक सपने जैसा लग रहा था, लेकिन अब लगता है कि यह हकीकत है. टीम का बहुत अच्छा माहौल है. क्योंकि, आशीष नेहरा सर मेरी बहुत मदद करते हैं, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी, टीम के सभी सदस्य मेरा समर्थन करते हैं और अपने अनुभव साझा करते रहते हैं, जिससे मुझे बहुत मदद मिलती है.'