Most Searched Sportsperson in 2021: धोनी, विराट या नीरज चोपड़ा किसे किया गया 2021 में सबसे ज्यादा बार सर्च, सचिन रह गये पीछे

Published - 03 Dec 2021, 12:03 PM

Most Searched Sportsperson in 2021

Most Searched Sportsperson in 2021 : याहू ने 2021 ईयन इन रिव्यू (YIR) का ऐलान कर दिया है. हर साल कोई ना कोई खिलाड़ी अपनी उपलब्धि और सफलता को लेकर साल भर चर्चाओं में बना रहता है, जिसके बारे में लोग सर्च कर पढ़ना पसंद करते हैं. फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के जीवन बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं.

इस साल खेलों की बात करें तो 2021 मिलाजुलाकर ठीकठाक रहा है. वहीं Tokyo 2020 में भारत के खाते में ओलंपिक में 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल आए हैं. भारत का ओलंपिक में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. जिसमें भारत को गोल्ड दिलाने वाले निरज चोपड़ा रातों रात भारत के स्टार बन गये.

सबसे ज्यादा इन खिलाड़ियों को किया गया सर्च

खेल हस्तियों की बात करें तो विराट कोहली को सबसे ज्यादा सर्च किया गया, जबकि दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी रहे. नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा और इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए गए खेल हस्तियों में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ टॉप-3 में रहे. सचिन चौथे नंबर पर रहे, जबकि रोहित शर्मा पांचवें नंबर पर रहें.

विराट कोहली को सबसे ज्यादा किया गया सर्च

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में विराट की कप्तानी में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से हार झेलनी पड़ी, लेकिन इसके बाद टीम ने इंग्लैंड को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में पीछे छोड़ दिया. विराट ने वर्कलोड मैनेजमेंट का हवाला देते हुए ऐलान किया कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद वह टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे, आईपीएल 2021 के दूसरे लेग से पहले उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी भी छोड़ने का फैसला लिया. कोहली ने एक बाद फैसले से अपने फैंस को चौंकाया. जिसकी वजह से लोगों ने उन्हें खूब सर्च किया.

virat kohli

विराट कोहली जो दुनिया में पसंद किये जाते है. क्योंकि इनकी बैटिंग की दुनिया दिवानी है. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया. वही दूसरी ओर इन्होने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया. विराट कोहली का टी20 वर्ल्ड कप का सफर काफी निराशाजनक रहा

सर्चिंग के मामले में धोनी भला कैसे रह सकते थे पीछे

धोनी जिन्हें क्रिकेट जगत का मिस्टर कूल कहा जाता है. जिन से भारत में लाखों लोग प्ररेणा लेते है. धोनी लोगों के दिलों पर राज करते है. साल 2007 में भारतो T-20 विश्वकप दिलाने वाले पहले कप्तान है. इन्ही की कप्तानी में एक बार सीएसके को चैंपियन बनाया और टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के मेंटॉर बने.

Sakshi Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी जो मिस्टर कूल के नाम से जाने जाते है. इनके करिश्में आपको मैदान परस देखने को मिल जाएंगे. इन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने शानदार वापसी करते हुए एक और खिताब अपने नाम किया. चलिए एक नज़र डालते हैं. इस साल किस खेल हस्ती को भारतीय यूजर्स ने सबसे ज्यादा सर्च किया.

जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पछाड़ा

नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा और इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए गए खेल हस्तियों में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ टॉप-3 में रहे.

Neeraj chopra gold

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. वह देश के लिए व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले पहले ट्रैक एंड फील्ड एथलीट हैं. नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर की दूरी के साथ पहला स्थान हासिल कर गोल्ड अपने नाम किया. उन्होंने इस ओलंपिक में भारत के लिए पहला गोल्ड जीता है. जिसके बाद भारत में ये रातों रात हीरो बन गये.