W,W,W,W.... इससे शर्मनाक कुछ नहीं, अफ्रीका के आगे 13 रन पर OUT हुई ये टीम, प्रोटियाज ने 4 गेंद पर लक्ष्य किया हासिल
Published - 31 Aug 2025, 04:12 PM | Updated - 31 Aug 2025, 04:16 PM

Table of Contents
Africa: क्रिकेट को हमेशा अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। यहां कब, क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। जबकि मुकाबले की अंतिम गेंद फेंके जाने तक किसी भी टीम की जीत या हार तय नहीं की जा सकती है। एक ऐसा ही मैच साउथ अफ्रीका ने भी खेला, जिसके सामने विपक्षी टीम ने सिर्फ 13 रन पर घुटने टेक दिए।
गेंदबाजी में जलवा दिखाने के बाद साउथ अफ्रीका (Africa) के बल्लेबाज भी पीछे नहीं रहे, और सिर्फ चार गेंदों पर में यह 14 रन का मामूली लक्ष्य हासिल कर लिया। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर किस टीम को साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 13 रनों पर समेट दिया, और फिर सिर्फ चार गेंदों पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
13 रन पर ढेर हो गई विरोधी टीम
साल 2008 में बरमूडा महिला बनाम दक्षिण अफ्रीका (Africa) महिला टीम के बीच एक मुकाबला खेला गया था, जिसमें साउथ अफ्रीकी टीम ने गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए बरमूडा की पूरी पारी को सिर्फ 13 रन पर समेट दिया था। इस मैच में जहां बल्ले से सिर्फ तीन रन बने थे, तो वाइड से सात, बाय से एक और नो बॉल से एक रन अतिरिक्त मिला था।
इसी के चलते यह टीम दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल रही थी। इस मैच में कप्तान लिंडा मिएन्ज़र ने 48 गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाया था। जबकि, मैरीलेन जैक्सन ने एक और रिकेल स्मिथ ने बल्ले से टीम के टोटल में एक रन का योगदान दिया था। जबकि अन्य 8 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए थे, या फिर यह कहे कि वह साउथ अफ्रीका की घातक गेंदबाजी के आगे बिल्कुल भी नहीं टिक सके।
Africa की ओर से सुनेटे लौबसर ने झटके 6 विकेट
साउथ अफ्रीका (Africa) महिला टीम की सबसे सफल गेंदबाज सुनेटे लौबसर बनकर उभरीं। ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाली सुनेटे लौबसर ने इस मैच में कुल चार ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 3 रन देकर छह बल्लेबाजों का शिकार किया। वहीं, इस दौरान एक ओवर उन्होंने मेडन भी फेंका था।
सुनेटे लौबसर के अलावा तेज गेंदबाज एलिसिया स्मिथ और सुसान बेनाडे ने दो-दो बल्लेबाजों का शिकार किया था, और इस तरह साउथ अफ्रीका की कातिलाना गेंदबाजी के आगे बरमूडा क्रिकेट महिला टीम सिर्फ 13 रन पर सिमट गई। हालांकि, बरमूडा महिला टीम ने साउथ अफ्रीका (Africa) के आगे इतनी आसानी से घुटने नहीं टेके। बरमूडा महिला टी ने मुश्किल परिस्थितियों में हार न मानते हुए 18 ओवर तक बल्लेबाजी की।
चार गेंदों पर लक्ष्य हासिल कर टीम को दिलाई जीत
साउथ अफ्रीका (Africa) महिला टीम बनाम बरमूडा महिला टीम के बीच यह लॉ स्कोरिंग मुकाबला 18 फरवरी 2008 को आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफाइंग सीरीज में खेला गया था। इस मैच में 13 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका (Africa) महिला टीम को सिर्फ चार गेंदों पर ही जीत मिल गई।
बल्लेबाजी में फ्लॉप होने के बाद बरमूडा की टीम से गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने यहां भी सभी को निराश किया। पारी का पहला ओवर फेंकने आईं टेरी-लिन पेंटर ने कुल 9 वाइड गेंदें फेंकीं, जबकि इस दौरान उन्होंने एक नो बॉल भी डाली।
वहीं, इसके अलावा साउथ अफ्रीका (Africa) महिला टीम की सलामी बल्लेबाजों ने बल्ले से 5 रन बनाए थे, और 10 विकेट से यह मैच आसानी से जीत लिया। बता दें कि, इसके बाद आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफाइंग सीरीज की विजेता भी साउथ अफ्रीका की महिला टीम ही रही थी।
Tagged:
South Africa team cricket news Bermuda South Africa Women vs Bermuda Women South Africa vs Bermudaऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर