WTC के लिए कब से इंग्लैंड में ट्रेनिंग कर सकेगी टीम इंडिया, BCCI ने दिया नया अपडेट
Published - 06 Jun 2021, 05:16 AM

Table of Contents
भारतीय टीम (Team India) इंग्लैंड दौरे पर साढे तीन महीने के लिए पहुंच चुकी है. यहां पर टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मैच खेलना है. ये मैच दोनों टीमों के बीच 18 से 22 जून को साउथैम्प्टन के द एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसा पहली है, जब आईसीसी टेस्ट फॉर्मेट में इस तरह से किसी चैंपियनशिप का आयोजन कर रहे हैं. इसी बीच बीसीसीआई ने टेस्ट अभ्यास को लेकर बड़ी जानकारी दी है.
कब से ट्रेनिंग कर सकेगी भारतीय टीम
दरअसल इंग्लैंड के लिए भारतीय टीम 2 जून की रात रवाना हुई थी और 3 जून को ब्रिटेन की सरजमीं पर पहुंची थी. इसलिए 3 दिन के कड़े आइसोलेशन के बाद ही पूरी टीम को मैदान पर ट्रेनिंग करने की अनुमति दी जाती. खिलाड़ियों को होटल में ही रहना था. इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) ने एजेस बाउल मैदान की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि,
ट्रेनिंग के लिए सबसे सही सेटअप. इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि, भारतीय टीम के खिलाड़ी जल्द ट्रेनिंग की शुरूआत कर सकते हैं. लेकिन, अभी पूरी टीम को 10 दिन के सख्त क्वारंटाइन का सामना करना होगा. इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिए भारत को ग्रुप में टीम को ट्रेनिंग करने की इजाजत मिलेगी. ऐसे में सभी कि निगाहें टीम के कप्तान विराट कोहली पर टिकी होंगी. इसकी वजह आईसीसी ट्रॉफी है, जिसे अभी तक वो अपने नाम नहीं कर सके हैं.
मैच ड्रॉ या टाई हुआ तो दोनों टीमें संयुक्त विजेता घोषित होंगी
दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की शुरूआत से पहले ही आईसीसी ने इससे जुड़े कुछ नियम-कायदों के बारे में भी घोषणा की है. जिसके मुताबिक 23 जून को एक रिजर्व डे भी रखा गया है. इसका इस्तेमाल ऐसी स्थिति में किया जाएगा जब किसी कारण से एक दिन बर्बाद होता है 5 दिन के अंदर खेल के पूरे ओवर नहीं हो सकते. इसका फैसला मैच रेफरी करेगा.
लेकिन अगर मैच ड्रॉ या टाई होता है तो दोनों ही टीमों को संयुक्त तौर पर विजेता घोषित किया जाएगा. ऐसा अभी तक एक ही बार हुआ है. जब साल 2002 में भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में संयुक्त विजेता टीम को फैंस देख सके थे.
View this post on Instagram
भार-इंग्लैंड के बीच होगी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) खत्म होने के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. एक तरफ जहां इंग्लिश टीम अपनी हार का बदला लेना चाहेगी. तो वहीं भारतीय टीम एक बार फिर से विदेशी सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतकर कामयाबी का झंडा गाड़ने की कोशिश करेगी. फिलहाल दोनों ही टीमें इस समय मजबूत स्थिति में हैं. ऐस में अंग्रेजी टीम को उसी के घर में हाराना भारतीय टीम के लिए भी आसान नहीं होगा.
Tagged:
भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 इंग्लैंड क्रिकेट टीम' बीसीसीआई