WTC FINAL: विराट कोहली का टॉस हारना टीम इंडिया को कहीं पड़ ना जाए भारी

author-image
Sonam Gupta
New Update
Toss-WTC

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल का आगाज हो चुका है। मुकाबले की शुरुआत न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के टॉस जीतने के साथ हुई। विलियमसन ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। असल में बारिश के बाद जो भी टीम टॉस जीतती वह फील्डिंग का ही फैसला करती, वैसा ही किया न्यूजीलैंड ने भी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली की टीम को ये टॉस हारना बहुत भारी पड़ सकता है।

टीम इंडिया को पड़ सकता है भारी

india

टीम इंडिया का टॉस हारना कप्तान विराट कोहली पर भारी पड़ सकता है क्योंकि अब मुश्किल परिस्थितियों में टीम को पहले बल्लेबाजी करनी होगी और ये बात सभी जानते हैं कि कीवी टीम हमेशा से ही अपनी दमदार गेंदबाजी के लिए जानी जाती है। टीम के पास ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर, अनुभवी टिम साउथी जैसे तेज गेंदबाज है, जो भारत के सामने चुनौतियां पैदा कर सकते हैं।

साथ ही न्यूजीलैंड ने मौसम को देखते हुए अंतिम ग्यारह में एक भी स्पिन गेंदबाज को मौका नहीं दिया। वहीं भारतीय टीम फाइनल से ठीक 24 घंटे पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था और पहला दिन बारिश से धुलने के बाद भी कप्तान कोहली और टीम मैनेजमेंट ने दो स्पिनर्स आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के साथ उतरने का फैसला किया। जो टीम इंडिया के लिए काफी भारी पड़ सकता है।

अभी भी है टीम के पास बेहतर मौका

पहले बल्लेबाजी करने उतरी है टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल तो होने वाला है, लेकिन कहना गलत नहीं होगा की अभी भी टीम के पास काफी मौका है कि वह इस खेल पर अपनी पकड़ बना सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरुरी है कि भारतीय टीम के बल्लेबाज अपना विकेट बचाकर खेलें।

यदि आज का पूरा दिन बल्लेबाज बोर्ड पर रन लगाते हुए खेलते हैं और बल्लेबाजों के बीच अच्छी साझेदारियां होती हैं, तो यकीनन भारत का इस मैच में पलड़ा भारी हो जाएगा। क्योंकि चौथी पारी में स्पिनर्स को पिच से मदद मिलने की उम्मीद है और भारत ने रविचंद्रन अश्विन व रवींद्र जडेजा को खिलाया है, जो टीम में मदद कर सकते हैं।

ये है प्लेइंग इलेवन

WTC

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लाथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, नील वैगनर, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट।

टीम इंडिया कोरोना वायरस