मैच के तीसरे दिन हुई भरपूर स्लेजिंग, विराट-गिल ने अपनाया कीवी बल्लेबाजों को उकसाने के लिए ये तरीका

Published - 20 Jun 2021, 06:11 PM

wtc

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे WTC फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 पर ही सिमट गई। स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर ना होने पर भारतीय टीम पर दबाव देखने को मिला। एक ओर गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आए, तो कप्तान विराट कोहली की टोली स्लेजिंग पर उतर आई। जी हां, विराट कोहली, शुभमन गिल कीवी खिलाड़ियों के पास आकर उन्हें उकसाने का प्रयास करते कैप्चर हुए।

स्लेजिंग पर उतर आई टीम इंडिया

न्यूजीलैंड की टीम ने भारत की पहली पारी को 217 पर ही समेट दिया। इसके बाद आई न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की बारी। वैसे विराट कोहली के बारे में सभी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि वह मैदान पर खुद को अभिव्यक्त करना पसंद करते हैं और वह स्लेजिंग करने से भी पीछे नहीं हटते। कीवी बल्लेबाजों ने जब रन बनाना शुरु किया, तो विराट और शुभमन गिल, कीवी बल्लेबाजों को उकसाने का प्रयास करने लगे।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि विराट डेवॉन कानवे को उकसाने के लिए बुमराह का सहारा ले रहे हैं और बूम-बूम को चियर करते हुए वह कॉनवे को उकसाने का प्रयास कर रहे हैं। अब यदि विराट सिर्फ बुमराह को चियर करना चाहते थे, तो वह हिंदी में बोल सकते थे, लेकिन वह इंग्लिश में बल्लेबाज के पास जाकर बात कर रहे हैं, ताकि कॉन्वे गलती करें और भारत उसका फायदा उठा सके। मगर बदकिस्मती से विराट की ये चाल कुछ काम नहीं आई और कॉनवे ने शानदार अर्धशतक जड़ा।

न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन बनाए 101-2 का स्कोर

wtc

217 पर भारत को ऑलआउट करने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दी। टॉम लाथम व डेवॉन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को तोड़ते हुए रविचंद्रन अश्विन ने 30 रन पर टीम के उपकप्तान लाथम को आउट किया। लेकिन फिर दूसरे विकेट के लिए भारतीय गेंदबाजों ने काफी संघर्ष किया।

इस बीच डेवॉन कॉनवे ने अर्धशतक भी पूरा कर लिया। लेकिन फिर वह ज्यादा देर क्रीज पर रुक नहीं सके और इशांत शर्मा की गेंद पर मोहम्मद शमी ने कैच लपका और कॉनवे 54 रन पर पवेलियन लौट गए। तीसरे दिन के अंत तक न्यूजीलैंड का स्कोर 101-2 का रहा। हालांकि संदेह नहीं है कि यदि भारत को मैच पर दबदबा बनाना है, तो निरंतर विकेट चटकाने होंगे।

Tagged:

विराट कोहली टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप