WTC Points Table: 2 बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने वाली टीम इंडिया का हाल मौजूदा सत्र में बेहद बुरा होता हुआ नजर आ रहा है। दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई भारतीय टीम को 28 दिसंबर की रात को मेजबानों के हाथों पारी और 32 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस हार से भारत के आत्म सम्मान के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंशिप 2023-25 के फाइनल खेलने की उम्मीदों को भी तगड़ा झटका लगा है। आइए जानते हैं इस मैच के बाद WTC पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में क्या बड़ा उलटफेर हुआ है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की शर्मनाक हार
सबसे पहले बात की जाए मैच की तो तीसरे ही दिन मुकाबले का नतीजा सामने आ गया। क्योंकि भारत ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। पहली पारी में केएल राहुल के 101 रनों के बूते मेहमानों ने 245 रन बनाये। जिसके जवाब में डीन एल्गर और मार्को यानसेन ने क्रमश: 185 और 84 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 408 रन तक पहुंचाया और 163 रन की बढ़त हासिल करवाई।
163 रन की बढ़त को कम करने के लिए उतरी टीम इंडिया 2 सेशन भी पूरे बल्लेबाजी नहीं कर पाई। रोहित शर्मा(0), यशस्वी जायसवाल(5), शुभमन गिल(24), श्रेयस अय्यर(6) और केएल राहुल(4) जैसे धुरंधर सस्ते में निपट गए। अकेले विराट कोहली ने 76 रन बनाये लेकिन ये भारत को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। नतीजतन टीम इंडिया को पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा।
WTC Points Table में तगड़ा नुकसान
दक्षिण अफ्रीका से मिली शर्मनाक हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में भारत को तगड़ा नुकसान हुआ है। इस मैच से पहले शीर्ष स्थान पर काबिज टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश से भी नीचे 5वें स्थान पर खिसक गई है। मौजूदा सत्र में भारत ने अबतक सिर्फ 1 जीत हासिल की है। इसके अलावा 1 मैच ड्रॉ हुआ है और अब दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद परसेंटेज पॉइंट्स में तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा है।
दूसरी ओर प्रोटियाज टीम नंबर-1 हो चुकी है। ये उनका इस सत्र का पहला ही मैच था लिहाजा 100 परसेंटेज पॉइंट्स के साथ दक्षिण अफ्रीका सबसे ऊपर है। उनसे ठीक नीचे पाकिस्तान है जो कि ऑस्ट्रेलिया से हाल में एक मैच हार चुकी है और एक हारने की कगार पर है। ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड क्रमश: 6वें, 7वें और 8वें स्थान पर पर है। आखिरी स्थान पर श्रीलंका है जिन्होंने 2 में से 1 भी जीत हासिल नहीं की है।
WTC Points Table: फाइनल में पहुंचना मुश्किल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में टीम इंडिया का पहुंचना अब धुंधला नजर आ रहा है। मौजूदा सत्र में भारत ने 3 टेस्ट खेले हैं जिसमें से 1 जीत, 1 ड्रॉ और 1 हार है। वेस्टइंडीज दौरे पर खराब मौसम के चलते एक मैच बेनातीजा गुजर गया था। उसकी चुभन अब भारतीय टीम को जरूर हो रही होगी। इसके अलावा अगले साल भारत को ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें रोहित शर्मा के लड़कों का तगड़ा टेस्ट होने वाला है।
यह भी पढ़ें - “बस भाई अब रिटायर हो जा”, दूसरी पारी में शून्य पर OUT हुए रोहित शर्मा, तो फैंस ने जमकर सुनाई खरी-खोटी