श्रीलंका ने कीवी टीम को हराकर WTC Points Table का बिगाड़ा खेल, बद से बदतर हुए न्यूजीलैंड की हालत, जानिए समीकरण

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WTC Points Table

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 अंक तालिका (WTC Points Table) दिन-ब-दिन रोमांचक होती जा रही है। अगले साल लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर फाइनल मुकाबला खेला जाना है, जिसका टिकट हासिल करने के लिए टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो रही है।

19 सितंबर से न्यूजीलैंड और श्रीलंका टीम आमने-सामने थी। गाले क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खेला गया, जिसमें कीवी टीम को करारी शिकस्त का मुंह देखना पड़ा। इस हार का टीम को डब्ल्यूटीसी अंक तालिका (WTC Points Table) में तगड़ा नुकसान हुआ है।

WTC Points Table में हुआ फेरबदल

दरअसल, 19 से 23 सितंबर तक न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसकी मेजबानी गाले क्रिकेट स्टेडियम ने की। इंग्लैंड को उसकी जमीन पर टेस्ट मैच में मात देने वाली श्रीलंकाई टीम ने कीवियों के खिलाफ भी अपनी लय बरकरार रखी और 63 रन से जीत दर्ज की।

इसी के साथ वो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 अंक तालिका (WTC Points Table) में तीसरे स्थान पर चली गई। हालांकि, इसकी वजह से न्यूजीलैंड को काफी नुकसान हुआ है। उसको चौथे पायदान पर आना पड़ा है। आठ मैचों में चार जीत और चार हार के साथ श्रीलंका का पीसीटी 50 का है। जबकि कीवी टीम के खाते में 36 अंक और 42.85 प्रतिशत हैं।

टॉप पर मौजूद है भारत

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट हासिल करने की रेस में भारत सबसे आगे है। मौजूदा चक्र के दस मुकाबले खेलते हुए टीम इंडिया ने सात मैच जीते हैं, जबकि दो में उसको हार झेलनी पड़ी। इस बीच एक मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। लिहाजा, अब उसके नाम 71.67 अंक प्रतिशत और 86 अंक है।

मालूम हो कि कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका (WTC Points Table) में टीमों की स्थिति अंक प्रतिशत के आधार पर तय की जाती है। यही वजह है कि 90 अंक होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया टीम दूसरे पायदान की मालकिन है। वहीं, 81 अंक वाली इंग्लैंड टीम WTC Points Table में पांचवें स्थान पर मौजूद है.

बैक टू बैक दो बार टीम इंडिया ने झेली हार

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने साल 2021 में टीम इंडिया को मात देकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले चक्र का खिताब अपने नाम किया था। फाइनल मुकाबले में विराट कोहली की अगुआई में टीम को 8 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था। इसके बाद WTC Final 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया को धूल चटाई।

ऐसे में अब भारत का मकसद तीसरे चक्र के फाइनल में पहुंचकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी जीतने का है। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीतने के बाद श्रीलंका के अधिकतम 69.23% PCT हासिल करने की संभावना है। अगर टीम ऐसा करने में सफल हो जाती है तो उसके नाम फाइनल का टिकट हो जाएगा।

इसके लिए उसको न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतनी  होगी। हालांकि, इसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया को फाइनल की दौड़ से बाहर होना पड़ सकता है। दूसरी ओर, रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास अब गलती की कोई गुंजाइश नहीं होगी।

यहां देखिए WTC Points Table 2023-25 का हाल:

टीम M W L T D N/R अंक

प्रतिशत

भारत  10 7 2 0 1 0 86 71.67
ऑस्ट्रेलिया  12 8 3 0 1 0 90 62.5
श्रीलंका  8 4 4 0 0 0 48 50
न्यूजीलैंड 7 3 4 0 0 0 36 42.85
इंग्लैंड  16 8 7 0 1 0 81 42.19
बांग्लादेश  7 3 4 0 0 0 33 39.29
दक्षिण अफ्रीका  6 2 3 0 1 0 28 38.89
पाकिस्तान 7 2 5 0 0 0 16 19.05
वेस्टइंडीज 9 1 6 0 2 0 20 18.52

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने अमेरिका में पीटा टीम इंडिया की जीत का डंका, दिलाई टी20 वर्ल्ड कप की याद, पाकिस्तान को लगेगी मिर्ची

यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स का हेड कोच बनने के बाद रिकी पोंटिंग का स्टेटमेंटRCB के गेंदबाज ने दिलीप ट्रॉफी 2024 में मचाया धमाल। VIDEO: विराट कोहली आए कुलदीप यादव के साथ मस्ती करते नजर 

IND vs BAN ICC WTC points Table SL vs NZ WTC Points Table 2025