WTC पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान ने भारत को दिया तगड़ा झटका, फाइनल की रेस में अब ये 2 टीमें हैं सबसे आगे

author-image
Mohit Kumar
New Update
WTC Points Table में पाकिस्तान ने भारत को दिया तगड़ा झटका, फाइनल की रेस में अब ये 2 टीमें हैं सबसे आगे

WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा सत्र अपनी शुरुआत से ही दिलचस्प मोड़ ले चुका है। इस समय भारत, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड मुख्य रूप से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। इन 6 टीमों के बीच छिड़ी जंग ने पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर कर दिया है।

हाल ही में पाकिस्तान ने श्रीलंका को घर में घुसकर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया तो वहीं भारत ने वेस्टइंडीज को 1 मैच में मात दी। दूसरी ओर एशेज़ का रोमांच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) को किस प्रकार प्रभावित कर रहा है। इस लेख की जरिए जानते हैं।

WTC Points Table में पाकिस्तान बना नंबर-1

Babar Azam - Pakistan Cricket Team Babar Azam - Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) के इस सत्र में फिलहाल टॉप पर बना हुआ है। 2 मे से 2 मैच जीतने वाली बाबर आजम की अगुवाई वाली इस टीम ने 100 परसेंटेज पॉइंट्स के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। वहीं बारिश के चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच रद्द होने के कारण टीम इंडिया 66.67 परसेंटेज पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच पाई है।

इसके बाद तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमश: ऑस्ट्रेलिया (54.17) और इंग्लैंड (29.17) है। इन दोनों टीमों के बीच एशेज़ 2023 का आखिरी मैच खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज भी मैच ड्रॉ होने के कारण अपना खाता खोलने में कामयाब हो पाई है। वहीं सबसे अंत में श्रीलंका फिलहाल खाली हाथ सबसे निचले स्थान पर काबिज है।

यह भी पढ़ेंशार्दुल ठाकुर की इस हरकत पर रोहित शर्मा ने खोया आपा, LIVE मैच में जमकर दी गंदी-गंदी गालियां, VIDEO हुआ वायरल

श्रीलंका का किया बुरा हाल

Angelo Mathews - SL vs PAK 2023 Angelo Mathews - SL vs PAK 2023

मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) के सत्र में पाकिस्तान एक अलग ही टीम उभर कर आई है। श्रीलंका को घर में घुसकर 2 मैचों में सूपड़ा साफ करने का इनाम उन्हें शीर्ष स्थान के रूप में हुआ है। 27 जुलाई को खत्म हुए टेस्ट मैच में पाक टीम ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों से मात दी थी।

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 166 रन बनाए, तो मेहमानों ने अब्दुल्लाह शफीक के दोहरे शतक और आगा सलमान के शतक के बूते 576 रन बना डाले। वहीं दूसरी पारी में भी श्रीलंका का डब्बा गोल हुआ और टीम सिर्फ 188 रन पर ही सिमट कर रह गई। इस पारी में नोमान अली ने कुल 7 विकेट चटकाए।

भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है फाइनल

IND vs PAK Test IND vs PAK Test

इसके साथ ही आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) पर टॉप पर रहने वाली 2 टीमों के बीच फाइनल खेला जाता है। ऐसे में ताजा हालत के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच निर्णायक मुकाबला होने की पूरी संभावना है। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान टेस्ट में आखिरी बार साल 2007 में बैंगलोर के मैदान पर आमने-सामने हुए थे।

उसके बाद से ही दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी आने के बाद द्विपक्षीय सीरीज पर रोक लगा दी गई और टेस्ट मैच नहीं हो पाए। ऐसे में अब अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत-पाकिस्तान भिड़ते हैं तो फैंस के लिए बेहद रोमांचक क्षण हो सकता है।

यह भी पढ़ेंVIDEO: 10 चौके- 4 छक्के.., क्विंटन डी कॉक ने चेन्नई के खिलाफ मचाया कोहराम, गेंदबाजों की कुटाई कर सिर्फ इतनी गेंद में ठोके 88 रन

Rohit Sharma babar azam WTC Points Table