WTC Points Table: बांग्लादेश को धूल चटाकर भारत ने मारी बाजी, ऑस्ट्रेलिया नहीं फाइनल में इस टीम खेलेगी टीम इंडिया

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WTC POINTS TABLE

WTC Points Table: भारत और बांग्लादेश के बीच चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज अपने अंजाम पर पहुंच गई है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने टेस्ट में अपनी बादशाहत को कायम रख 2-0 से सीरीज अपने नाम की। लगभग सात महीनों के बाद इस फॉर्मेट में वापसी कर रही भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ काफी खतरनाक नजर आई।

इसके साथ ही मेजबन टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024-25 के फाइनल का टिकट हासिल करने की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है। तो आइए जानते हैं कि IND vs BAN दूसरे टेस्ट मैच के बाद डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में क्या फेरबदल हुए हैं?

WTC Points Table में भारत की हुई चांदी

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बारिश की वजह से दो दिन का खेल रद्द होने के बाद कहा जा रहा था कि इस भिड़ंत का कोई भी नतीजा नहीं निकल पाएगा। लेकिन रोहित शर्मा एंड कंपनी ने बिल्कुल भी हार नहीं मानी और IND vs BAN दूसरे टेस्ट मैच को दो दिवसीय बना दिया।

बांग्लादेश टीम की धुलाई करते हुए टीम इंडिया ने सात विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इसका फायदा उसको आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में हुआ है। हालांकि, भारत पहले से ही अंक तालिका में पहले स्थान पर था। लेकिन अब उसका पीसीटी कई गुना बढ़ गया है।

ऑस्ट्रेलिया से आगे निकली टीम इंडिया

कानपुर टेस्ट से पहले मेजबान टीम के खाते में 71.67 पीसीटी दर्ज थे, जो कि अब 74.24 हो गए हैं। वहीं, बात की जाए ऑस्ट्रेलिया की तो वो 62.5 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम को हार का तगड़ा नुकसान लगा है। दूसरे टेस्ट से पहले वो 39.29 पीसीटी के साथ पांचवें स्थान पर थी।

लेकिन  अब ये घटकर 34.37 हो गया है, जिसके चलते उसको सातवें पायदान पर आना पड़ा। बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के अलावा श्रीलंका को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल करने का दावेदार माना जा रहा है।

पाकिस्तान की हालत बुरी

दो मैच की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने के बाद उसने अपनी हालत सुधार ली है। 55.56 के साथ वह टॉप-3 पर काबिज है। इंग्लैंड और श्रीलंका का पीसीटी फिलहाल क्रमशः 42.19 और 38.89 है।

बांग्लादेश के हाथों दो टेस्ट मैच की टेस्ट सीरीज 2-0 से गंवानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम आठवें स्थान की मालकिन है। WTC के मौजूदा चक्र के सात मैच खेलते हुए वह दो बार ही जीत दर्ज कर पाई है। इसकी वजह से उसका अंक प्रतिशत महज 19.05 है।

ऑस्ट्रेलिया नहीं इस टीम से खेल सकती है फाइनल

बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने की दावेदारी मजबूत नजर आ रही है। अब भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कम से कम 3 मैच जीतने होंगे। वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ ये श्रृंखला हार जाती है और श्रीलंका अपने सभी टेस्ट मुकाबले जीत जाती है तो फाइनल में टीम इंडिय़ा का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC Points Table) का खिताबी जंग कंगारू टीम से नहीं बल्कि श्रीलंका क्रिकेट टीम से होगा।

यहां देखिए WTC Points Table का हाल

टीम मैच  जीत  हार  ड्रॉ  अंक

प्रतिशत

भारत  11 8 2 1 98 74.24
ऑस्ट्रेलिया  12 8 3 1 90 62.5
श्रीलंका  9 5 4 0 60 55.56
इंग्लैंड  16 8 7 1 81 42.19
दक्षिण अफ्रीका  6 2 3 1 28 38.89
न्यूजीलैंड  8 3 5 0 36 37.5
बांग्लादेश  8 3 5 0 33 34.38
पाकिस्तान  7 2 5 0 16 19.05
वेस्टइंडीज  9 1 6 2 20 18.52

यह भी पढ़ें: हो गया कंफर्म! केएल राहुल LSG नहीं बल्कि IPL 2025 में अब इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे क्रिकेट

यह भी पढ़ें: केएल राहुल के अर्धशतक से खत्म हो सकता है ये 2 खिलाड़ियों का करियरईरानी कप में फ्लॉप हुए पृथ्वी शॉरोहित शर्मा ने खुद को बताया गजनी

IND vs BAN ICC WTC points Table WTC Points Table 2025