WTC Points Table: इंग्लैंड से हार के बाद टीम इंडिया का तगड़ा नुकसान, तो इस खूंखार टीम ने टॉप पर लगाई छलांग

Published - 28 Jan 2024, 12:29 PM

WTC Points Table: इंग्लैंड से हार के बाद टीम इंडिया का तगड़ा नुकसान, तो इस खूंखार टीम ने टॉप पर लगाई...

WTC Points Table: इंग्लैंड से अपने ही घर में हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में मेजबानों की हार की उम्मीद किसी ने नहीं की होगी। मुकाबले के चौथे दिन टॉम हार्टली की घातक गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड ने भारत को 28 रन से मात दी। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज मैच का नतीजा भी उम्मीद से परे आया। जहां वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया का गाबा का किला फतेह कर 8 रन से मात दी। इन दोनों मैचों के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में उथल-पुथल मच चुकी है।

WTC Points Table में भारत का तगड़ा नुकसान

Image

एक तरफ जहां भारत को इंग्लैंड के हाथों में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को भी वेस्टइंडीज ने गाबा में ऐतिहासिक हार थमाई है। इन दोनों मुकाबलों के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) के पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर हुआ है, टीम इंडिया परसेंटेज पॉइंट्स में 9 अंकों की कटौती के साथ दूसरे से 5वें स्थान पर आ चुकी है। फिलहाल बांग्लादेश, न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका भारत से आगे हैं। ऑस्ट्रेलिया 55.00 परसेंटेज पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। हालांकि इस जीत के बाद भी इंग्लैंड 8वें स्थान पर ही काबिज है।

ऐसा रहा मैच का हाल

IND vs ENG: राहुल द्रविड़ की इस बेवकूफी ने किया बंटाधार, चौथे ही दिन भारत की शर्मनाक हार, नए-नवेले गेंदबाज ने नचाया
IND vs ENG: राहुल द्रविड़ की इस बेवकूफी ने किया बंटाधार, चौथे ही दिन भारत की शर्मनाक हार, नए-नवेले गेंदबाज ने नचाया

बात की जाए मैच की तो टॉस जीतने के बाद बेन स्टोक्स की ओर से पहले बल्लेबाजी का चयन किया गया था। इंग्लैंड ने शुरुआत तो ताबड़तोड़ अंदाज में की थी लेकिन फिर आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने क्रमश: 3,3 और 2 विकेट लेकर इंग्लैंड पर लगाम कसी। लेकिन बेन स्टोक्स की ओर से 70 रन की पारी ने मेहमानों को 246 रन तक पहुंचाया। भारत की ओर से पहली पारी में 175 रन की बढ़त हासिल की गई थी। जिसमें यशस्वी जायसवाल(80), केएल राहुल(86) और रवींद्र जडेजा(87) ने शानदार पारी खेली।

मुकाबले का मोड़ तो इंग्लैंड की दूसरी पारी से बदला जब ऑली पोप की ओर से 196 रन की शानदार पारी खेली गई। जिसके चलते इंग्लैंड ने 231 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। इस चुनौती को भारतीय टीम स्वीकार नहीं कर पाई और चौथी पारी में बुरी तरह से लड़खड़ा गई। रोहित शर्मा(39), यशस्वी जायसवाल(15), शुभमन गिल(0), केएल राहुल(22), श्रेयस अय्यर(13) और रवींद्र जडेजा(2) जैसे दिग्गज बिना कुछ कमाल किए चलते बने। अंत में केएस भरत (28) और रविचन्द्रन अश्विन(28) ने जरूर लड़ाई लड़ी। लेकिन ये जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।

यह भी पढ़ें - अर्श से फर्श पर गिरा ये खिलाड़ी, अब गलती से भी टीम इंडिया में रोहित-अगरकर नहीं देंगे मौका, संन्यास ही है आखिरी विकल्प

Tagged:

WTC Points Table ben stokes Ind vs Eng Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.