WTC Points Table: इस समय दुनिया की 4 टॉप टीमों के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने पहुँची है तो वहीं भारतीय टीम भी साउथ अफ्रीका में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने पहुँची हुई है. पाकिस्तान अपने पहले 2 मैच हार चुकी है तो वहीं भारतीय टीम को पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. आईए देखते हैं कि भारत और पाकिस्तान की हार के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 (WTC Points Table) की अंक तालिका में किस टीम का पलड़ा भारी है.
भारत को निराशा
भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा. वहीं पाकिस्तान भी ऑस्ट्रेलिया से मेलबर्न में खेला गया दूसरा टेस्ट हार गई. इससे भी भारत को नुकसान हुआ है और अब प्वाइंट टेबल (WTC Points Table) में भारत 3 मैचों में 1 जीत, 1 हार और 1 ड्रॉ के साथ 14 अंक लेकर छठे स्थान पर पहुँच गया है. पाकिस्तान 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार के साथ 22 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में 5 वें स्थान पर है. भारत और पाकिस्तान दोनों को -2 अंक की पेनाल्टी भी लगी है.
ऑस्ट्रेलिया को हुआ फायदा
पाकिस्तान को घरेलू सीरीज में लगातार 2 टेस्ट हराने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के प्वाइंट टेबल (WTC Points Table) में ऑस्ट्रेलिया को फायदा हुआ है. 7 टेस्ट में 4 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ के साथ 42 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुँच गया है. ऑस्ट्रेलिया को 10 अंक की पेनाल्टी भी लगी है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट चैंपियनशिप का मौजूदा विजेता है. जून 2023 में हुए फाइनल में उसने भारत को हराया था.
इन दो टीमों के बीच हो सकता है फाइनल
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल अगर मौजूदा अंक (WTC Points Table) के आधार पर देखा जाए तो साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच हो सकता है. 1 मैच में जीत दर्ज कर 12 प्वाइंट के साथ अफ्रीका जहां पहले स्थान पर है वहीं 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के साथ 12 अंक लेकर न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है. हालांकि फाइनल से पहले अभी काफी मैच खेले जाने है जिसमें टीमों की मौजूदा स्थिति में बदलाव हो सकता है.
ये भी पढ़ें- ना बनाता है रन, ना चटकाता है विकेट, टीम इंडिया पर बोझ बन बैठा है ये खिलाड़ी, चाह कर भी रोहित नहीं कर पाते बाहर
ये भी पढ़ें- इधर बुमराह-सिराज ने कटाई नाक, उधर इस फ्लॉप गेंदबाज ने दक्षिण अफ्रीका में लगाई आग, 1 ही पारी में झटके 5 विकेट