दक्षिण अफ्रीका की जीत ने टीम इंडिया को दिया झटका, WTC फाइनल की रेस से बाहर होगा भारत, इन 2 टीमों के बीच अब असली जंग

author-image
Mohit Kumar
New Update
दक्षिण अफ्रीका की जीत ने टीम इंडिया को दिया झटका, WTC फाइनल की रेस से बाहर होगा भारत, इन 2 टीमों के बीच अब असली जंग

WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का मौजूदा सत्र हर मुकाबले के बाद एक नया मोड़ ले रहा है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज ने इस टूर्नामेंट में जान फूंकी हुई है। अब दूसरी ओर वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज के नतीजों के कारण भी WTC पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर हुआ है। दरअसल, कैरिबियाई टीम के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने 87 रन की बड़ी जीत हासिल कर ली है। आइए जानते हैं इस मुकाबले के बाद अंक तालिका (WTC Points Table) में क्या उथल-पुथल हुई है।

वेस्टइंडीज पर SA की धमाकेदार जीत

Gerald Coetzee gets a pat on the head from team-mates after removing Tagenarine Chanderpaul, South Africa vs West Indies, 1st Test, Centurion, 2nd day, March 1, 2023

सबसे पहले बात मुकाबले की कर ली जाए तो दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 87 रनों से रौंदकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मेजबान प्रोटियाज टीम की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए 342 रन बनाए गए थे, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज सिर्फ 116 रन पर ढेर हो गई। वहीं दूसरी पारी में 212 रन बनाने के साथ अफ्रीकी टीम ने 247 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जिसके जवाब में कैरिबियाई टीम सिर्फ 159 रन ही बना सकी। इस मैच के सबसे बड़े हीरो एडन मार्करम रहे जिन्होंने पहली और दूसरी पारी में क्रमश: 113 और 47 की अहम पारी खेली।

दक्षिण अफ्रीका ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन

ind vs aus 3rd test team india all out in 163 runs indore test second innings india vs australia rohit sharma virat kohli cheteshwar pujara axar patel nathan lyon - News Nation

इस मुकाबले के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) पर पड़े प्रभाव की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका इस जीत के साथ ही 52.38 अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज हो चुकी है। उनसे ऊपर श्रीलंका 53.33 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। ऐसे में अब अगर प्रोटियाज टीम अगला मुकाबला भी जीतने में कामयाब हो जाती है।

तो वह श्रीलंका से आगे निकलकर तीसरा स्थान हासिल कर लेगी। दूसरी ओर इससे भारत को भी बड़ा खतरा हो सकता है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट हारने की कगार पर खड़ी टीम इंडिया श्रीलंका या दक्षिण अफ्रीका के हाथों अपने फाइनल खेलने का सपना टूटता हुआ देख सकती है। क्योंकि यह दोनों ही टीमें दूसरा स्थान हासिल करने की प्रबल दावेदार बनी हुई है।

WTC Points Table: इंदौर टेस्ट ने अटकाई टीम इंडिया की सांसे

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया का फाइनल खेलना लगभग तय माना जा रहा था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को इंदौर टेस्ट में हार का सामना करना पड़ सकता है, मेहमानों को तीसरा टेस्ट जीतने के लिए महज 76 रन की दरकार है। ऑस्ट्रेलिया(66.67) और भारत (64.06) क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर काबिज है।

अगर मेजबान इस मुकाबले में अपने नाम करने में सक्षम हो जाते हैं तो नंबर-1 पोजीशन हासिल करने के साथ ही फाइनल का टिकट भी हासिल कर लेंगे। अन्यथा अहमदाबाद में खेले जाने वाला आखिरी टेस्ट निर्णायक साबित हो सकता है। अगर टीम इंडिया को आखिरी मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ता है तो सभी नजरें न्यूज़ीलैंड बनाम श्रीलंका सीरीज पर टिक जाएगी।

यह भी पढ़ें - VIDEO: “ये BH#$@ टुक-टुक क्या कर रहा है”, चेतेश्वर पुजारा के धीमा खेलने पर रोहित शर्मा को आया गुस्सा, तो ड्रेसिंग रूम से देने लगे गंदी गालियां

team india ind vs aus WTC Points Table SA vs WI