टेस्ट खेलने वाले देश के लिए साल 2023 काफी अहम है। क्योंकि लगभग चार महीनों बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final 2023) खेला जाना है। जून में इंग्लैंड के ओवर ग्राउंड पर 7 से 11 के बीच ये मुकाबला (WTC Final 2023) खेला जाएगा। आईसीसी ने इसके लिए रिजर्व डे भी रखा है। यही वजह है ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शेष दो मैच बेहद महत्त्वपूर्ण है।
दरअसल, इन मुकाबलों के परिणाम ही यह तय करेंगे कि किस टीम को डब्ल्यूटीसी के फाइनल मैच (WTC Final 2023) का टिकट मिलेगा। वहीं, इन दोनों टीमों के अलावा श्रीलंका भी विश्व चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले (WTC Final 2023) में जगह बनाने की होड़ में है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया को पहले दो मुकाबलों में शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया ने इसके (WTC Final 2023) सारे समीकरण ही बदल दिया हैं।ऐसे में आइए जानते हैं कि नए समीकरणों के मुताबिक फाइनल मुकाबला (WTC Final 2023) किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा?
इस टीम के पास है आखिरी मौका
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के शुरू होने से पहले से ही ऑस्ट्रेलिया टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर है। लेकिन भारत के हाथों शुरुआती दो मुकाबले गंवा देने के बाद टीम की जगह पर खतरे के काले बादल मंडराने लगे हैं। क्योंकि इस समय टीम के पास 66.76प्रतिशत अंक है।
ऐसे में अगर टीम एक मैच भी जीत जाती है तो विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर लेगी। लेकिन अगर टीम दोनों मैच भी गंवा देती है तो वह टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ जाएगी। जिसके बाद ऑस्ट्रियाई टीम को श्रीलंकाई टीम के न्यूज़ीलैंड से टेस्ट सीरीज हारने की दुआ करनी होगी।
WTC Final 2023 का टिकट पाने के लिए इस टीम को करनी होगी दुआ
ऑस्ट्रेलिया और भारत के अलावा वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल मैच में जगह बनाने की दावेदार श्रीलंका टीम भी है। लेकिन उसके फाइनल में जाने की संभावना ऑस्ट्रेलिया की हार-जीत पर टिकी है। क्योंकि अगर कंगारू टीम भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैच हार जाती है तो उसे 59.65 फीसदी अंक हो जाएंगे।
वहीं, इस समय श्रीलंकाई टीम के नाम 53.33 अंक हैं। हालांकि, उसको 9 मार्च से 21 मार्च तक न्यूजीलैंड के साथ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। यदि टीम इन दोनों मैचों को अपने नाम कर लेती है तो उसके 61.11 अंक हो जाएंगे और वह फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर लेगी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को फाइनल मैच से हाथ धोना पड़ेगा।
इस टीम का है WTC Final 2023 खेलना तय
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज जारी है। सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। जिसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के समीकरण बदल गए हैं।
दरअसल, इस सीरीज के शुरू होने से पहले भारत टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर था। लेकिन इन मैच को जीतने के बाद टीम पहले स्थान पर पहुंचने की कगार पर है। अगर भारत बीजीटी के शेष दो मैचों में से एक मैच जीत जाती है तो फाइनल का टिकट हासिल कर लेगी। हालांकि, रोहित शर्मा एंड कंपनी के फाइनल में जाने के 64.06 प्रतिशत चांस है।