बाबर आजम की लापरवाही से टीम इंडिया के लिए फाइनल की राह हुई आसान, WTC पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर

author-image
Mohit Kumar
New Update
WTC Points Table - PAK vs NZ 2nd Test Match

WTC Points Table: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो गया है। आज यानि 6 जनवरी को निर्णायक मुकाबले का आखिरी दिन था। जो की खराब रौशनी के चलते बेनातीजा रहा। लिहाजा इस सीरीज के दोनों ही मुकाबले इसी प्रकार खराब रौशनी के चलते बेनतीजा रहे हैं। जिसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में दोनों ही टीमों को कुछ खास फायदा नहीं पहुंचा है। हालांकि इस नतीजे से टीम इंडिया को फायदा पहुंचता हुआ नजर आ रहा है।

सरफराज अहमद के शतक के बूते ड्रॉ हुआ मैच

Pakistan's Sarfaraz Ahmed celebrates after scoring a century during the fifth and final day of the second cricket Test match between Pakistan and New...

सबसे पहले बात की जाए मुकाबले की तो कराची में खेले गए इस मुकाबले में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 449 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाक की ओर से सिर्फ 448 रन बनाए गए। 41 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी की शुरुआत करते हुए मेहमानों ने 277 रन बोर्ड पर लगाए और हासिल की गई बढ़त के साथ 319 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जिसके जवाब में एक खराब शुरूआत के बाद पाकिस्तान की पारी को अनुभवी सरफराज अहमद ने अपने शतक से संभाला। अंत के इसके चलते मुकाबला बेनातीजा रहा क्योंकि अंपायर ने खराब रौशनी के चलते मुकाबला बंद करने का आदेश दे दिया।

WTC Points Table में टीम इंडिया को हुआ फायदा

publive-image

पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के इस मुकाबले के ड्रॉ होने के साथ ही इन दोनों टीमों को वर्ल्ड चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में बड़ा नुकसान होता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि यह दोनों ही टीम फाइनल की रेस से बाहर है, पाक 38.1 प्रतिशत अंकों के साथ 7वें स्थान पर काबिज है। तो वहीं न्यूज़ीलैंड 27.27 प्रतिशत अंकों के साथ 8वें स्थान पर है।

इस समय फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत सबसे आगे क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर काबिज है। ऑस्ट्रेलिया का निर्णायक मुकाबला खेलना लगभग तय है, वहीं भारत को अपनी जगह पूरी तरह से पक्की करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज अपने नाम करनी होगी।

यह भी पढ़ें - PAK vs NZ: अंपायर की बेईमानी से बची पाकिस्तान की लाज, न्यूज़ीलैंड के हाथों से फिसली जीती हुई बाजी

team india babar azam pakistan PAK vs NZ WTC Points Table