WTC Points Table: इंग्लैंड से सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान का हुआ बेड़ा गर्क, तो भारत के लिए काल बनी यह 2 टीम
Published - 20 Dec 2022, 06:49 AM

WTC Points Table: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने ही घर में इंग्लैंड के हाथों 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में शर्मनाक अंदाज में सूपड़ा साफ होना पड़ा है। 17 साल बाद पाक सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरी इंग्लिश टीम ने बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम के नाम के आगे कलंक लगा दिया है। अपने ही घर में 3-0 से लाल गेंद की सीरीज हारकर पाक टीम को आलोचना का सामना तो करना ही पड़ रहा है, साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) में भी इस टीम का बुरा हाल हो चुका है। वहीं इंग्लैंड की जीत से भारत को जबरदस्त फायदा पहुंचा है।
इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीता तीसरा टेस्ट मैच
तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बाबर के ही 78 रन की पारी के बूते पाक टीम ने अपनी पहली पारी में 304 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक ने शतक जड़ा, उनका साथ देते हुए बेन फॉक्स ने अर्धशतकीय पारी खेली। जिसके चलते इंग्लैंड 50 रन की बढ़त हासिल करते हुए 354 रन पर सिमट गई।50 रन से पिछड़ते हुए अपनी पारी की शुरुआत करने वाली पाकिस्तान सिर्फ 216 पर सिमट गई और इंग्लैंड को 167 रन का लक्ष्य मिला।
रेहान ने इस पारी में 5 विकेट झटके और ऐसा करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए। महज 167 रन का लक्ष्य सामने देखते हुए इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाजों ने अपने बैजबॉल अंदाज में पाकिस्तानी गेंदबाजों को रिमांड पर लेना शुरू कर दिया। पहले विकेट के लिए जैक क्रोली और बेन डकेत ने 87 रन की साझेदारी कर डाली थी। अंत में कप्तान बेन स्टोकस ने बेन डकेत के साथ मिलकर इंग्लैंड को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया।
इंग्लैंड ने WTC Points Table में लगाई छलांग, भारत को भी हुआ फायदा
इंग्लैंड से सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान को वर्ल्ड चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में बड़ा नुकसान हुआ है, इस मैच की शुरुआत से पहले पाक टीम 5वें स्थान पर काबिज थी। जो की अब खिसक कर 7 परसेंटेज पॉइंट्स के नुकसान के साथ 7वें पायदान पर काबिज हो चुकी है। वहीं इंग्लैंड ने बड़ी छलांग लगाते हुए 5वां स्थान हासिल कर लिया है।
वहीं इस नतीजे के साथ भारत(55.77) को जबरदस्त फायदा पहुंचा है, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज टीम इंडिया की फाइनल खेलने की संभावना बढ़ गई है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका(54.55) और श्रीलंका(53.33) क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर टिक कर भारतीय टीम की सरदर्दी बनी हुई है। इन सब के आगे ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा 76.92 परसेंटेज पॉइंट्स के साथ शीर्ष स्थान पर बनी हुई है, इस टीम का फाइनल खेलना लगभग तय है।
Tagged:
WTC Points Table PAK vs ENG 2022 PAK vs ENG Test PAK vs ENG