WTC Points Table: रावलपिंडी टेस्ट ड्रॉ होने से AUS और PAK को हुआ भारी नुकसान, भारत के लिए मुश्किल हुई फाइनल की राह

author-image
Mohit Kumar
New Update
BAN vs SL के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद कैसा है ICC WTC points Table का हाल, जानिए किस स्थान पर है Team India

WTC Points Table में पकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को भारी नुकसान हुआ है। दोनों देशों के बीच रावलपिंडी में खेले गए टेस्ट मैच ड्रॉ होने का खामियाजा भुगतना पड़ा है। पकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। इस सीरीज के नतीजों से WTC points Table पर भी उलटफेर देखने को मिल रहा है। हालांकि दोनों टीमें अभी भी इस पॉइंट्स टेबल पर टॉप 2 में काबिज है, लेकिन रावलपिंडी टेस्ट मैच बेनातीज रहने के बाद दोनों टीमों के परसेंटेज पॉइंट्स में गिरावट दर्ज की गई है।

PAK और AUS के परसेंटेज पॉइंट्स में गिरावट

publive-image

आईसीसी की ओर से जारी किए गए लेटेस्ट WTC Points Table में ऑस्ट्रेलिया नंबर -1तो वहीं पकिस्तान नंबर-2 के स्थान पर कायम है। लेकिन पकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) रावलपिंडी टेस्ट मैच किसी के टीम के पक्ष में नहीं गया है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और पकिस्तान के परसेंटेज पॉइंट्स में क्रमर्श 10.89 और 9.55 की गिरावट देखने को मिली है।

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच ड्रॉ होने से होने ऑस्ट्रेलिया के पास 88.66 परसेंटेज पॉइंट्स थे जो अब 77.77 हो गए हैं। वहीं पाकिस्तान 75.00 पॉइंट्स पर था, जो कि अब 66.66 हो गए हैं। WTC Points Table में ऑस्ट्रेलिया ने 4 और पकिस्तान ने 3 जीत हासिल की हुई है।

WTC Points Table में भारत का हाल

Indian Cricket Team

WTC 2021-23 के चरण में भारत अभी 5वें स्थान पर कायम है। WTC points Table में टीम इंडिया के नाम सबसे ज्यादा 65 अंक है। लेकिन परसेंटेज पॉइंट्स में भारत के हक में सिर्फ 54.16 अंक है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत को 2 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। WTC 2022-23 का फाइनल खेलने के लिए टीम इंडिया को अपने सभी टेस्ट मैच जीतने होंगे। हाल ही में भारत ने श्रीलंका को मोहाली टेस्ट में पारी और 222 रनों से हराया है। जिसके बाद श्रीलंका तीसरे पायदान पर खिसक गया है।

भारत ने WTC 2021-23 की अवधि में 6 मार्च 2022 तक पांच 3 में जीत हासिल की है और 2 में हार का सामना किया है। पिछले सीजन की चैम्पीयन टीम न्यूज़ीलैंड टीम फिलहाल भारत से भी नीचे है। जिसके नाम 38.88 परसेंटेज पॉइंट्स है। इसके बाद बांग्लादेश 25.00 परसेंटेज पॉइंट्स के साथ 7 वें और वेस्टइंडीज नौवें नंबर पर है। इंग्लैंड की टीम सबसे नीचे 10वें नंबर पर मौजूद है।

WTC Points Table WTC points Table Latest update