अफ्रीका से हारकर टूटा भारत के WTC फाइनल खेलने का सपना, अब ये 2 टीमें कर रही FINAL के लिए क्वालीफाई
Published - 16 Nov 2025, 04:21 PM | Updated - 16 Nov 2025, 04:22 PM
Table of Contents
WTC Points Table: साउथ अफ्रीका ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले पहले टेस्ट में भारतीय टीम को 30 रन से हराकर दो मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। मेहमान टीम ने मेजबान को दूसरी पारी में जीत के लिए केवल 124 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन पूरी भारतीय पारी केवल 93 के स्कोर पर ढेर हो गई।
हालांकि, कप्तान गिल दूसरी पारी में बैटिंग के लिए नहीं उतरे थे, और यही भारत की हार का सबसे बड़ा कारण भी रहा। इस मैच की शिकस्त ने भारत की आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 (WTC Points Table) के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी गहरा सदमा दिया है। इस हार के बाद अब इन दो टीमों का फाइनल में पहुंचना लगभग पक्का हो चुका है।
WTC Points Table: चौथे नंबर पर पहुंचा भारत

कोलकाता टेस्ट में डब्ल्टीसी की गत विजेता साउथ अफ्रीका को हराकर भारत के पास आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंक तालिका (WTC Points Table) में बढ़त बनाने का शानदार मौका था, लेकिन 30 रन से हारकर उन्होंने खुद के पैर पर ही कुल्हाड़ी मार ली है।
दो टेस्ट मैच की सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम तीसरे पायदान पर मौजूद थी, लेकिन कोलकाता टेस्ट की हार ने उन्हें अब चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है और अब उनके कुल 54.17 अंक प्रतिशत हो गए हैं।
बता दें कि, भारत ने शुभमन गिल की कप्तानी डब्ल्टीसी 2025-27 चक्र में कुल आठ मैच खेल चुकी है, जिसमें चार मैच उन्होंने जीते हैं तो तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था, जो कि इंग्लैंड से खेला था।
साउथ अफ्रीका को हुआ शानदार फायदा
कोलकाता टेस्ट में रोमांचक जीत का फायदा साउथ अफ्रीका को हुआ है। इस जीत से पहले साउथ अफ्रीकी टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर थी, लेकिन 30 रन की रोमांचक जीत के साथ ही वह अंक तालिका (WTC Points Table) में लंबी छलांग लगाते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
साउथ अफ्रीका ने अभी तक इस चक्र में कुल तीन मैच खेले हैं, जिसमें से एक उन्होंने गंवाया है तो दो में उन्हें जीत मिली है। अफ्रीका का जीत प्रतिशत इस समय 66.67 है, जिसके कारण वह दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, समान अंकों (WTC Points Table) के साथ श्रीलंका तीसरे स्थान पर है। हालांकि, उन्होंने अभी तक सिर्फ दो मैच खेले हैं, जिसमें एक मैच में उन्हें जीत और एक मैच ड्रॉ रहा था।
टेबल में अन्य टीमों का हाल
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंक तालिका (WTC Points Table) में उप विजेता ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर मौजूद है। उन्होंने अब तक 3 टेस्ट खेले हैं और तीनों में उन्हें जीत मिली है। उनका रिकॉर्ड शत प्रतिशत बना हुआ है। इसके अलावा पाकिस्तान एक जीत और एक हार के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है। उनके 50 प्रतिशत अंक हैं।
जबकि क्रिकेट का जनक इंग्लैंड 5 मैच में दो जीत और दो हार के साथ छठे नंबर पर है। उनके 43.33 प्रतिशत अंक हैं। वहीं, बांग्लादेश दो टेस्ट में एक हार और एक ड्रॉ के साथ 7वें और नंबर पर है।
उनके केवल 16.67 प्रतिशत पॉइंट्स (WTC Points Table) हैं तो वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 5 टेस्ट में पांच हार के साथ 8वें स्थान पर मौजूद है। उनका जीत प्रतिशत फिलहाल शून्य है। जबकि न्यूजीलैंड अभी तक एकमात्र टीम है जिसने एक भी टेस्ट अभी तक नहीं खेला है।
अब ये 2 टीमें कर रही FINAL के लिए क्वालीफाई
वर्तमान स्थिति के अनुसार ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें मजबूत स्थिति में नजर आ रही हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया का अगला सामना इंग्लैंड से होगा, जहां उन्हें घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है और इस सीरीज में कंगारू फेवरेट माने जा रहे हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका भी दूसरा टेस्ट जीतकर फाइनल की ओर एक और कदम बढ़ाना चाहेगी।
बता दें कि, वर्तमान आंकड़ों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच कंफर्म माना जा रहा है। जबकि भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए बेहद दमदार वापसी करने की जरूरत होगी, जो वर्तमान स्क्वाड को देखकर असंभव लग रहा है।
IND vs SA: अफ्रीका ने पहले टेस्ट में भारत को 30 रन से हराया, कोच गंभीर की ये बेवकूफी बनी हार की वजह
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर