WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर भारत ने कटाई फाइनल की टिकट, ऑस्ट्रेलिया नहीं इस कमजोर टीम से करेगी सामना

Published - 25 Nov 2024, 10:01 AM | Updated - 25 Nov 2024, 10:21 AM

WTC Points Table India won the final ticket by defeating Australia not Australia but will face this...

WTC points table: टीम इंडिया (Team India) ने पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar trophy) टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रोलिया को 295 रनों से मात दे दी है। इस जीत के साथ ही भारत ने न सिर्फ इस सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है बल्कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024-25 (ICC World Test Championship 2024-25) के फाइनल में पहुचने की उम्मीदों को भी जिंदा कर दिया है। पर्थ टेस्ट में मिली जीत के साथ ही भारत 61.11 प्रतिशत अंकों के साथ डब्लयूटीसी के पॉइंट्स टेबल (WTC points table) में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ कर शीर्ष स्थान पर आ गया है।

यह भी पढ़ेंः अपने गढ़ पर्थ में शर्मनाक हार पर पैट कमिंस हुए आगबबूला, इन खिलाड़ियों पर फोड़ा शिकस्त का ठीकरा

WTC points table में टॉप पर पहुंचा भारत

कंगारू टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत हासिल करने के साथ ही भारत एक बार फिर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। इस जीत से पहले भारतीय टीम 58.33 के साथ दूसरे स्थान पर थी। जबकि पिछले 13 टेस्ट मैचों में चौथी हार के साथ ऑस्ट्रेलिया के अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर मौजूद है।

WTC Ponts Table: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को जीतने होंगे इतने मुकाबले

न्यूजीलैंड से अपनी घरेलू सीरीज में 0-3 से हारने के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की डाउन अंडर सीरीज 4-0 से जीतने की जरूरत थी। लेकिन भारत के लिए अब स्थिती पूरी तरह से बदल चुकी है। पर्थ में जीत दर्ज कर के साथ, टीम इंडिया को अब अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर हुए बिना लॉर्ड्स में डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC final) में अपनी जगह पक्की करने के लिए श्रृंखला के शेष चार मैचों में तीन जीत और एक ड्रॉ की आवश्यकता है। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरे डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए अगले चार में से तीन मैच जीतने होंगे।

WTC Ponts Table: WTC के फाइनल की रेस में हैं ये टीमें

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (World Test Championship) के फाइनल की दौड़ में सिर्फ भारत और ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि कई और टीमें भी हैं। शीर्ष स्थान पर भारत (61.11 प्रतिशत अंक) और दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया (57.69 प्रतिशत अंक) के अलावा, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका क्रमशः 55.56, 54.55 और 54.17 प्रतिशत अंकों के साथ बेहतर स्थिति में हैं। इन टीमों के अलावा इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज 40.79, 33.33, 27.50 और 18.52 प्रतिशत अंकों के साथ दौड़ से बाहर हो गए हैं।

WTC Ponts Table: टीम इंडिया के लिए सीरीज जीतना ही आखिरी रास्ता

भारतीय टीम के लिए टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की उम्मीद बरकरार जरूर है, लेकिन रास्ता अभी भी कठिन है। न्यूजीलैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका को घरेलू सीरीज खेलनी है। अगर ये सभी टीमें विपक्षियों को क्लीव स्वीप कर देती हैं तो भारत ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के लिए फाइनल के रेस से बाहर होना तय होगा। अगर श्रीलंका भी अपने घर में कंगारू टीम को रौंद देती है और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो फाइनल में उसका सामना भारत से होगा।

दूसरी तरफ अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज ड्रॉ पर खत्म करता है तो डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलेगा, जब इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज ना जीतने दे। यही समीकरण ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, और दक्षिण अफ्रीका के साथ भी रहेगा। पाकिस्तान और श्रीलंका का दक्षिण अफ्रीका में 1-1 टेस्ट जीतना और ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका में एक टेस्ट जीतना भारतीय टीम के आगे के रास्ते को तय करेगा।

यह भी पढ़ेंः IND vs AUS: विराट-यशस्वी का शतक, बुमराह-सिराज-हर्षित की तिकड़ी के आगे ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा दम, पर्थ में भारत ने गाड़ा जीत का झंडा

Tagged:

austraila cricket team WTC Points Table team india Sri Lanka Cricket team ind vs aus WTC Final
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.