WTC Points Table: इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड (ENG vz NZ) के बीच जारी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का समापन हो चुका है। इस मैच को मेजबान टीम इंग्लैंड ने कीवी टीम को 5 विकेट से मात दी है। मुकाबले के अंतिम दिन तक दोनों ही टीमो के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 299 रनों की दरकार थी।
जिसे प्राप्त करने में जॉनी बेयरस्टो के शतक ने अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज पर 2-0 से अजय बढ़त हासिल कर ली है। आइए जानते हैं इस मैच के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में क्या बदलाव आया है।
जॉनी बेयरस्टो की शतकीय पारी ने इंग्लैंड को दिलाई जीत
नॉटिंघम में खेले गए इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर मेजबान टीम इंग्लैंड ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है। मैच की शुरुआत से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। लेकिन इस मैच की पहली पारियाँ दोनों ही ओर से बल्लेबाजी के पक्ष में रही। एक तरफ न्यूज़ीलैंड की ओर से डेरल मिचेल और टॉम बलंडेल ने शतक जड़कर टीम को 553 तक पहुंचाया। वहीं इसके जवाब में ओली पॉप और जो रूट के भी शतक जड़कर इंग्लैंड को 539 तक पहुँचने में मदद की।
लेकिन दूसरी पारी में गेंदबाजों ने वापसी की, न्यूज़ीलैंड अपनी दूसरी पारी में 284 रन बनाने में ही कामयाब हो पाई। कीवी टीम ने अपनी पारी की शुरुआत 14 रनों की बढ़त के बाद की थी। इसीलिए इंग्लैंड को जीत के लिए 299 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसे उन्होंने एक खराब शुरुआत के बाद जॉनी बेयरस्टो के 92 गेंदों में 136 रनों की पारी की बदौलत 5 विकेट शेष रहते अपने नाम कर लिया।
WTC Points Table में न्यूज़ीलैंड को हुआ बड़ा नुकसान
इसके साथ ही अब बात की जाए इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड दूसरे टेस्ट मैच के नतीजे के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) पर पड़े असर की तो, इंग्लैंड ने इस जीत के साथ अपने परसेंटेज पॉइंट्स में 5.77 अंकों का इजाफा तो किया है। लेकिन इसके बावजूद टीम ऊपर की ओर नहीं बढ़ पाई है। इंग्लैंड के 14 मैचों में 25 परसेंटेज पॉइंट्स हुए हैं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में यह उनकी केवल तीसरी जीत है वहीं न्यूज़ीलैंड को 4.16 अंकों का नुकसान हुआ है।
कीवी टीम के 8 मैचों में 29.17 अंक है। एंगलन्दा और न्यूज़ीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में क्रमश: 7वें और 8वें स्थान पर है। वहीं इस पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया 75 परसेंटेज पॉइंट के साथ शीर्ष स्थान पर है और दक्षिण अफ्रीका 71.43 परसेंटेज पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर है। 58.33 के परसेंटेज पॉइंट के साथ भारत सूची में तीसरे स्थान पर है