WTC Points Table: इंग्लैंड की जीत से भारतीय टीम की हुई चांदी, दक्षिण अफ्रीका को भुगतना पड़ा हार का खामियाजा

author-image
Mohit Kumar
New Update
WTC Points Table

WTC Points Table: इंग्लैंड दौरे पर गई दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में मुंह की खानी पड़ी है। केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में मेजबान इंग्लैंड ने प्रोटियाज टीम को 9 विकेट से मात दे दी है। कोच ब्रेंडन मैकुलम और इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स की ये लगातार दूसरी सीरीज जीत है। इसके अलावा हाल ही में भारत को इंग्लैंड ने पटौदी ट्रॉफी के आखिरी मैच में मात दी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 सत्र के अंतर्गत खेली गई इस शृंखला के बाद WTC पॉइंट्स टेबल में भी बड़ी उठा पटक हुई है।

इंग्लैंड ने 9 विकेटों से जीता तीसरा टेस्ट मैच

Ben Stokes bagged Kagiso Rabada straight after tea, England vs South Africa, 3rd Test, 4th day, The Oval, September 11, 2022

सबसे पहले बात की जाए मैच की तो इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज 1-1 की बराबरी पर टिकी हुई थी। ऐसे में अपनी साख बचाने के लिए इंग्लिश टीम को जीत हासिल करना बेहद जरूरी था। मैच से पहले टॉस का सिक्का उछलकर बेन स्टोक्स के पक्ष में गिरा और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। अपनी पहली पारी में ये टीम ताश के पत्तों की तरह सिर्फ 118 रन पर सिमट गई। मार्को जानेसन ने इस दौरान सबसे ज्यादा 30 रन बनाए।

तो वहीं ओली रॉबिन्सन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रमश: 5 और 4 विकेट अपने खाते में जोड़े। इंग्लैंड ने 158 रन बनाकर अपनी पहली पारी में 40 रनों की बढ़त हासिल की। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में एक बार लड़खड़ाते हुए 169 रन पर ऑल आउट हो गई। लिहाजा मेजबानों को जीत के लिए 130 रन का लक्ष मिला, जिसे उन्होंने जैक क्रोली(69) के अर्धशतक के बूते सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

WTC Points Table में इंग्लैंड की जीत से भारत को हुआ फायदा

Ollie Robinson celebrates his five-wicket haul at The Oval, England vs South Africa, 3rd Test, 3rd day, The Oval, September 10, 2022

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के समापन के बाद WTC Points Table में हलचल हुई है। दरअसल, इस सीरीज में 2 मैच हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका के परसेंटेज पॉइंट्स में भारी गिरावट आई है। मौजूदा सत्र में अबतक 10 में से 6 मैच जीतकर प्रोटियाज ने 60 परसेंटेज पॉइंट्स के साथ दूसरा स्थान कब्जे में किया हुआ है।

जिसके कारण नंबर-3 और 4 की टीमें यानि श्रीलंका(53.33) और भारत (52.08) के लिए दूसरा स्थान हासिल करना अब मुश्किल नहीं होने वाला है। वहीं इस सत्र में अबतक सबसे ज्यादा 19 मैच खेल चुकी इंग्लैंड  38.59 परसेंटेज पॉइंट्स के साथ WTC Points Table में 7वें स्थान पर टिकी हुई है।

ENG vs SA टेस्ट मैच के बाद WTC Points Table

Pos. Team Matches Won Lost Drawn Points Penalty PCT
1 Australia 10 6 1 3 84 0 70
2 South Africa 10 6 4 0 72 0 60
3 Sri Lanka 10 5 4 1 64 0 53.33
4 India 12 6 4 2 75 -5 52.08
5 West Indies 9 4 3 2 54 -2 50
7 England 19 7 8 4 88 -12 38.59
8 New Zealand 9 2 6 1 28 0 25.93
9 Bangladesh 10 1 8 1 16 0 13.33
ENG vs SA WTC Points Table ENG vs SA 2022 WTC 2021-23 ENG vs SA test series