WTC Points Table: जीत के बाद भी कीवी टीम से पीछे रह गई इंग्लैंड, फाइनल की उम्मीदें हैं कोसों दूर, जानिए बाकियों का हाल
Published - 05 Jun 2022, 12:34 PM

WTC Points Table: इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है, लॉर्ड्स में खेले गए इस सीरीज के पहले मैच में मेजबान टीम इंग्लैंड ने कीवी टीम को 5 विकेटों से करारी हार थमाई है। हाल ही में टेस्ट टीम के कप्तान बनाए गए बेन स्टोक्स की अगुवाई में ये इंग्लैंड की पहली जीत है। जो रूट ने इंग्लैंड की इस विजय में सैंकड़ा जड़कर अहम भूमिका निभाई है, वर्ल्डटेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जा रही इस सीरीज का WTC Points Table पर भी असर पड़ा है।
इंग्लैंड ने 5 विकेटों से दी न्यूज़ीलैंड को मात
लॉर्ड्स में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड पहली बार बेन स्टोक्स की कप्तानी में मैदान में उतरी थी। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बढ़ा ली है। मुकाबले की शुरुआत से पहले न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस अपने नाम करते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन उनकी टीम पहली पारी में 132 पर ऑल आउट हो गई थी।
जिसके जवाब में इंग्लैंड भी अपनी पहली पारी में 142 रन बना पाई, 9 रनों से पिछड़कर दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी कीवी टीम दूसरी पारी में 285 पर सिमट गई। जिसक चलते इंग्लैंड को 277 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
जीत के बाद भी न्यूज़ीलैंड से WTC Points Table से पीछे रही इंग्लैंड
क्योंकि यह साल 2021-23 चक्र में ये उनकी चौथी हार है। न्यूज़ीलैंड का परसेंटेज पॉइंट 33.33 है। वहीं इस पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया 75 परसेंटेज पॉइंट के साथ शीर्ष स्थान पर है और दक्षिण अफ्रीका 71.43 परसेंटेज पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर है। 58.33 के परसेंटेज पॉइंट के साथ भारत सूची में तीसरे स्थान पर है
Tagged:
ENG vs NZ 1st Lord's Test ENG vs NZ - England Won WTC points Table Latest update WTC Points Table eng vs nz