IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर भारत ने WTC फाइनल में पक्की की जगह, पाकिस्तान समेत इन 3 टीमों को रेस से किया बाहर

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs AUS - WTC Points Table After Nagpur Test

WTC Points Table: 9 साल से आईसीसी ट्रॉफी जीतने की फिराक में घूम रही टीम इंडिया की कवायदों का सिलसिला साल 2023 में खत्म हो सकता है। इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है, जिसमें टीम इंडिया ने एक बड़ा कदम रख दिया है। आज यानि 11 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला गया है। जिसे भारत ने 132 रन और पारी से अपने नाम कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति और भी ज्यादा मजबूत कर ली है। साथ ही भारत की जीत के साथ 3 टीमों का फाइनल खेलने का सपना भी टूट चुका है।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 132 रन और पारी से रौंदा

image

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले ही मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने मेहमान ऑस्ट्रेलिया को दिन में तारे दिखा दिए। 132 रन और पारी से जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज पर 1-0 की बढ़त हासिल करने के साथ ही कंगारुयों के मान-सम्मान को भी ठेस पहुंचा दी है। कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनके बल्लेबाज उम्मीद के प्रदर्शन नहीं कर पाए और सिर्फ 177 रन पर ही सिमट कर रह गए।

जिसका पीछा करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के बूते 400 रन बोर्ड पर लगाकर 223 रन की बढ़त हासिल की। जिसके जवाब में मेहमान टीम सिर्फ 91 रन पर ही सिमट गई और टीम इंडिया ने पारी समेत 135 रन से जीत अपने नाम की। भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए।

टीम इंडिया के स्थिति हुई मजबूत, इन 3 टीमों का टूटा सपना

publive-image

बात की जाए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल की तो ऑस्ट्रेलिया और भारत फाइनल की रेस में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर काबिज है। इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया के परसेंटेज पॉइंट्स में बड़ी बढ़ोतरी हुई है, मुकाबले से पहले 58 पॉइंट्स वाली टीम इंडिया अब 61.67 रन पर पहुंच गई है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया अभी भी 70.83 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है। जिससे एक बात लगभग तय है कि इन दोनों टीमों के बीच ही फाइनल खेला जाएगा। हालांकि अभी भी भारत को कंगारुयों के खिलाफ कम से कम 3 में से 2 मैचों में जीत दर्ज करना जरूरी है। इसके अलावा पिछली बार की चैंपियन न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश पूरी तरह से फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है।

यह भी पढ़ें“अश्विन अन्ना हर दम चौकन्ना”, रविचंद्रन अश्विन अकेले ही दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को किया ढेर, तो फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

ind vs aus WTC Points Table IND vs AUS 2023