New Update
WTC Points Table 2025: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेली. पहला मैच ड्रा रहा, जबकि दूसरे मैच में मेज़बान साउथ अफ्रीका ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मुकाबला 40 रनों से अपने नाम कर लिया साथ ही सीरीज़ पर भी 1-0 से कब्ज़ा जमा लिया. मैच के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 प्वॉइंट्स टेबल (WTC Points Table 2025) में बड़ा बदलाव हुआ. इस मैच के बाद विश्व चैंपियन टीम को तगड़ा झटका लगा है. साथ ही फाइनल में पहुंचने वाली 2 टीमों की तस्वीर भी काफी हद तक साफ हो चुकी है.
WTC Points Table 2025 में बड़ा बदलाव
- साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के बीच खेले गए मुकाबले में अंक तालिका में बदलाव हुए हैं. साउथ अफ्रीका ने अपनी जगह को 5वें नंबर पर बना लिया है, जबकि वेस्टइंडीज़ को आखिरी स्थान पर पहुंचना पड़ा है.
- इस वक्त साउथ अफ्रीका 38.89 पीसीटी अंक के साथ 5वें स्थान पर है, जबकि वेस्टइंडीज़ आखिरी स्थान पर है. वेस्टइंडीज़ के पास 18.52 पीसीटी अंक हैं. फिलहाल वो सबसे नीचे 9वें स्थान पर है.
ऐसा है टॉप 10 का हाल
- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल (WTC Points Table 2025)पर इस वक्त भारत नंबर 1 पर विराजमान है. भारत के पास 68.51 पीसीटी अंक है.
- वहीं दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया 62.50 पीसीटी अंक के साथ विराजमान है. न्यूज़ीलैंड 50 पीसीटी अंक के साथ तीसरे नंबर पर है, चौथे नंबर पर श्रीलंका है, जिसके पास भी 50 पीसीटी अंक है.
- पांचवे नंबर पर साउथ अफ्रीका तो छठे स्थान पर 36.66 अंक के साथ पाकिस्तान है. 7वें स्थान पर इंग्लैंड है. उसके पास 36.54 अंक है. वहीं 8वें नंबर पर बांग्लादेश 25 पीसीटी अंक के साथ विराजमान है.
इन दो टीमों का खेलना तय
- माना जा रहा है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है. दोनों टीमें इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल पर टॉप पर विराजमान है.
- साथ ही इन दो टीमों को टक्कर देने वाला भी कोई नहीं है. इस लिहाज़ से एक बार फिर दोनों के बीच फाइनल में भिड़ंत हो सकती है.
- इससे पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया एक साथ भिड़ चुके हैं. हालांकि फाइनल में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: एक साथ इस मैच में खेल चुके हैं एमएस धोनी और अकमल, दोनों ने मिलकर ली थी गेंदबाजों की रिमांड, बनाए थे खूब रन