WTC पॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल, इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराकर लगाई छलांग, अब ये 2 टीमें है आगे

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WTC Points Table में बड़ा फेरबदल, इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराकर लगाई छलांग, अब ये 2 टीमें है आगे

WTC Points Table: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच जारी तीन मैच की टेस्ट सीरीज का समापन हो गया है। तीसरे मैच का आखिरी दिन 28 जुलाई को हुआ। तीनों टेस्ट मैच जीतकर इंग्लैंड ने 3-0 से सीरीज अपने नाम किया। बेन स्टॉक्स की अगुवाई वाली टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर विजयी परचम लहराया। ऐसे में चलिए जानते हैं कि ENG vs WI टेस्ट सीरीज के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 अंक तालिका (WTC Points Table 2023-25) का क्या हाल है?

WTC Points Table अंक तालिका में हुए फेरबदल

  • वेस्टइंडीज की टीम तीन मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई हुई थी। 26 जुलाई से तीसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन कर 10 विकेट से मैच अपने नाम किया।
  • टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी के लिए इंग्लैंड को न्योता दिया। इसके बाद पहली पारी में विंडीज़ टीम 282 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में इंग्लैंड की पारी 376 रन पर सिमट गई।
  • दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम स्कोरबोर्ड पर 175 रन ही लगा पाई। जवाब में इंग्लैंड ने 7.2 ओवर में ही 87 रन जड़कर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

इंग्लैंड को हुआ तगड़ा फायदा

  • इस टेस्ट मैच के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 अंक तालिका (WTC Points Table 2023-25) में काफी फेरबदल हुए हैं। मुकाबला अपने नाम कर इंग्लैंड टीम को पॉइंट्स टेबल में तगड़ा फायदा हुआ है।
  • दरअसल, तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड की टीम के नाम 31.25  पॉइंट्स थे। लेकिन अब मुकाबला जीतकर उसके खाते में 36.54 अंक दर्ज हो गए हैं।
  • इंग्लैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के 13 मुकाबलों में से छह जीते हैं, जबकि 6 मैच में उसको हार झेलनी पड़ी। एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल सका है।

अंक तालिका में टॉप-1 पर है ये टीम

  • इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा देने के बाद वेस्टइंडीज अंक तालिका (WTC Points Table 2023-25) में सबसे नीचे नौवें स्थान पर चली गई है। सात टेस्ट मैच में से वह एक ही मुकाबला जीत सकी है। वहीं, पांच मैच में टीम को हार झेलनी पड़ी।
  • बात की जाए अन्य टीमों की स्थिति में तो टीम इंडिया नौ में से छह टेस्ट मैच जीतकर टॉप-1 पर है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया टीम है, जो अब तक आठ मुकाबले जीत चुकी है। हालांकि, पीसीटी कम होने की वजह से भारत से नीचे हैं।

यहां देखिए WTC Points Table 2023-25 का हाल:

टीम  मैच  जीत  हार  टाई  ड्रॉ  N/R अंत  PCT
भारत 9 6 2 0 1 0 74 68.51
ऑस्ट्रेलिया 12 8 3 0 1 0 90 62.50
न्यूजीलैंड 6 3 3 0 0 0 36 50.00
श्रीलंका 4 2 2 0 0 0 24 50.00
पाकिस्तान 5 2 3 0 0 0 22 36.66
इंग्लैंड 13 6 6 0 1 0 57 36.54
दक्षिण अफ्रीका 4 1 3 0 0 0 12 25.00
बांग्लादेश 4 1 3 0 0 0 12 25.00
वेस्टइंडीज 7 1 5 0 1 0 16 19.04

यह भी पढ़ें: हरमनप्रीत कौर की इस 1 गलती ने तोड़ा 140 करोड़ भारतीयों का दिल, VIDEO देख शर्मसार हो जाएंगे फैंस

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: श्रीलंका ODI सीरीज से पहले बढ़ी गंभीर की मुश्किलें, ओपनर बल्लेबाज के गर्दन में लगी भयानक चोट, नहीं खेल पाएगा एक भी मैच

ENG vs WI WI vs ENG ICC WTC points Table