WTC Points Table: टी 20 के दौर में जुलाई का महीना जैसे टेस्ट क्रिकेटा का महीना था. भारतीय टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के दौरे पर थी. पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका के दौरे पर थी और इन सबके बीच टेस्ट मैचों की सबसे लोकप्रिय सीरीज एशेज भी इंग्लैंड में चल रही थी. अब जबकि ये तीनों ही सीरीज समाप्त हो गईं है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के प्वाइंट टेबल (WTC Points Table) में बड़ा बदलाव देखने को मिला है.
बेन स्टोक्स की ये गलती इंग्लैंड पर पड़ी भारी
5 टेस्ट मैचों की सीरीज एशेज समाप्त हो गई है. ये सीरीज 2-2 से बराबरी पर रही. पहले दो टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीते, तीसरा टेस्ट इंग्लैंड ने जीता, चौथा टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ रहा जबकि पांचवा टेस्ट इंग्लैंड ने जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली. सीरीज तो बराबर हो गई लेकिन एशेज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों ही टीमों को घाटा हुआ है. दरअसल, दोनों टीमों को धीमे ओवर रेट के अपने कुछ अंक गंवाने पड़े हैं. इंग्लैंड को 19 अंक का नुकसान हुआ है जबकि ऑस्ट्रेलिया को 10 अंक का. नुकसान के बाद इंग्लैंड जहां पांचवें नंबर पर चला गया है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर.
England has lost 19 points & Australia has lost 10 points due to slow over-rate in WTC during Ashes. pic.twitter.com/tur0xxBboo
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 2, 2023
भारत-पाकिस्तान को फायदा
भारत ने वेस्टइंडीज को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से हराया है तो पाकिस्तान ने श्रीलंका को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया है. इस जीत के साथ दोनों ही टीमों को प्वाइंट टेबल (WTC Points Table) में फायदा हुआ है. पाकिस्तान 100% सफलता के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं भारतीय टीम 66.67 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है.
WTC 2023-25 Points table:
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 2, 2023
1) Pakistan - 100%
2) India - 66.67%
3) Australia - 30%
4) West Indies - 16.67%
5) England - 15% pic.twitter.com/sQAo8iQ1zP
WTC Points Table: क्या फाइनल में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान?
मौजूदा अंक तालिका को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल टेस्ट इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है. अगर WTC 2025 के फाइनल तक प्वाइंट टेबल में मौजूदा स्थिति बरकरार रही तो फिर ये तय है कि अगला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होगा. बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच 2007 में आखिरी टेस्ट खेला गया था.
ये भी पढ़ें- रोहित-द्रविड़ की साजिश ने बचाया इस खिलाड़ी का डूबता करियर, अब सीधा वर्ल्ड कप 2023 में हुई एंट्री