कुछ ऐसा है लेटेस्ट WTC POINTS TABLE का हाल, इंग्लैंड-न्यूजीलैंड का फाइनल से कटा पत्ता, जानिए किस नंबर पर है भारत
Published - 28 Jun 2022, 12:00 PM

Table of Contents
WTC POINTS TABLE: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त देते हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक लंबी छलांग मारी है. अपनी घरेलू सरजमीं पर जीत दर्ज कर मेजबान टीम ने अपनी स्थिति को पहले से ज्यादा मजबूत कर लिया है. बांग्लादेश पर लगातार दो टेस्ट मैचों जीत दर्ज करने के बाद विंडीज की टीम छठे पायदान पर बनी है. बाकी टीमों का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC POINTS TABLE) में क्या हाल है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
चैंपियनशिप में ऐसी है पाकिस्तान और बांग्लादेश टीम की पोजिशन
दरअसल वेस्टइंडीज की ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC POINTS TABLE) की चौथी सीरीज थी. इस श्रृंखला में विजय हासिल करने के बाद टीम के 50 प्रतिशत अंक हो गए हैं और वह पाकिस्तान के और करीब पहुंच गई है. पाकिस्तान की टीम इस समय 52.38 प्रतिशत अंक के साथ 5वें पायदान पर बनी है. वहीं बांग्लादेश की स्थिति पर नजर डालें तो ये टीम 13.33 अंकों के साथ 9वें पायदान पर पहुंच गई है.
टॉप 3 में भारत के साथ ये दो बड़ी टीमें भी हैं बरकरार
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र की प्वाइंट्स टेबल के टॉप 3 पर एक नजर डालें तो इस समय भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें इसमें शामिल हैं. भारतीय टीम जहां 58.33 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है को वहीं साउथ अफ्रीका 71.43 अंक के साथ साथ दूसरे पायदान पर है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम सबसे ज्यादा 75 प्रतिशत प्वाइंट्स के साथ शीर्ष पर काबिज है. इस लिस्ट में चौथे स्थान पर श्रीलंका है जिनके 55.56 प्रतिशत अंक है.
चैंपियन न्यूजीलैंड और इंग्लैंड-बांग्लादेश का टॉप-6 से कटा पत्ता
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC POINTS TABLE) का पहला खिताब अपने नाम करने वाली न्यूजीलैंड की टीम दूसरे चक्र से बाहर हो गई है. इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में मिली 0-3 से हार के बाद अब कीवी टीम के फानइल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं. वहीं इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमें पहले से ही इस सूची से बाहर हैं. इंग्लैंड 28.89 और न्यूजीलैंड 25.93 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमश 7वें और 8वें पायदान पर है.
Tagged:
indian cricket team New Zealand cricket team bangladesh cricket team Australia Ceicket Team