WTC Point Table: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ ही न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है. इन तीनों टेस्ट सीरीज के दौरान टीमों की जीत-हार और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 का समीकरण भी बदला है. आईए देखते हैं कि कौन सी टीमें टॉप पर हैं और भारत किस नंबर पर है.
WTC Point Table: शीर्ष दो टीमें भारत के लिए खतरा
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल (WTC Point Table) में 3 मैचों में 2 जीत और 1 हार के साथ न्यूजीलैंड पहले स्थान पर है. न्यूजीलैंड ने हाल ही में साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट में 281 रन के बड़े अंतर से मात दी है. वहीं वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर करने वाली ऑस्ट्रेलिया 10 मैच में 6 जीत और 3 हार के साथ के अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं. इन दोनों टीमों का शीर्ष में रहना भारत के लिए बड़ा खतरा है.
भारत को मिली थी निराशा
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका (WTC Point Table) में शीर्ष 2 होना टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा है. बता दें कि 2021 में पहली बार खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था जबकि 2023 के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. अगर ये दोनों टीमें शीर्ष पर रहती हैं तो भारत का फाइनल में पहुँचना और जीत दर्ज करना फिर से मुश्किल हो जाएगा.
अन्य 7 टीमों की रैकिंग
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल (WTC Point Table) में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे स्थान पर भारत हैं जिसके 6 मैच में 3 जीत और 2 हार है. 2 मैच में 1 जीत और 1 हार के साथ चौथे स्थान पर बांग्लादेश है. पांचवें स्थान पर 5 मैच में 2 जीत के साथ पाकिस्तान है. छठे स्थान पर 4 मैच में 1 जीत के साथ वेस्टइंडीज, सातवें स्थान पर 3 मैच में 1 जीत दर्ज करने वाली साउथ अफ्रीका, आठवें स्थान पर 7 मैच में 3 जीत दर्ज करने वाली इंग्लैंड और नौंवे स्थान पर श्रीलंका है जिसके 3 मैच में 1 जीत है.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों को रणजी खेलने में आती है शर्म, खराब फॉर्म के बाद भी दूसरे प्लेयर्स की खा रहे हैं जगह
ये भी पढ़ें- जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की T20 सीरीज के शेड्यूल का ऐलान, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?