आईसीसी WTC के दूसरे चक्र का शेड्यूल देख खुश होगी पाकिस्तान, इंग्लैंड के लिए है बुरी खबर

author-image
Sonam Gupta
New Update
जानिए वो बेहद अहम कारण जिसके वजह से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को हुआ 167 करोड़ का भारी नुकसान

भारतीय क्रिकेट टीम को हराकर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने WTC फाइनल को जीतकर इतिहास रचा। न्यूजीलैंड ने पहली टेस्ट चैंपियनशिप अपने नाम की है। इसके बाद अब दूसरे WTC चक्र का शेड्यूल भी सामने आ चुका है। जिसमें एक बार फिर 2 सालों तक 9 टीमें आपस में 6-6 टेस्ट सीरीज खेलेंगी और फाइनल में क्वालिफाई करेंगी। लेकिन इस शेड्यूल को देखकर यकीनन पाकिस्तान क्रिकेट टीम खुश होगी और इंग्लैंड की टीम दुखी होगी।

WTC शेड्यूल देख, क्यों खुश होगी पाकिस्तान?

wtc

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ खेले जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ WTC के दूसरे चक्र की शुरुआत होगी। ये सीरीज 4 अगस्त से खेली जाएगी। मगर शेड्यूल देखकर ये कहना गलत नहीं होगा की पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए ये अच्छी खबर है और इंग्लैंड की टीम के लिए इससे बुरी खबर आ रही है।

दरअसल, इस बात में संदेह नहीं है कि घरेलू सरजमीं पर खेली जाने वाली सीरीज में मेजबान टीम का पलड़ा भारी होता है और जब कोई भी टीम घर से बाहर खेलती है, तो उसके लिए परिस्थितियां प्रतिकूल होती हैं। ऐसे में इंग्लैंड को घर के बाद ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज व पाकिस्तान का सामना करना है। जबकि पाकिस्तान को घर के बाहर वेस्टइंडीज, बांग्लादेश व श्रीलंका के साथ सीरीज खेलनी है। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि इंग्लैंड के सामने काफी चुनौती होने वाली है और पाकिस्तान के लिए WTC फाइनल तक पहुंचने के लिए राह कुछ आसान हो सकती है।

यहां देखें WTC के दूसरे चक्र का पूरा शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया

होम: इंग्लैंड (5), वेस्टइंडीज (2), दक्षिण अफ्रीका (3)
अवे: पाकिस्तान (2), श्रीलंका (2), भारत (4 )

बांग्लादेश

होम: पाकिस्तान (2), श्रीलंका (2), भारत (2)
दूर: न्यूजीलैंड (2), दक्षिण अफ्रीका (2), वेस्टइंडीज (2)

इंगलैंड

होम: भारत (5), न्यूजीलैंड (3), दक्षिण अफ्रीका (3)
अवे: ऑस्ट्रेलिया (5), वेस्टइंडीज (2), पाकिस्तान (3)

टीम इंडिया

होम: न्यूजीलैंड (2), श्रीलंका (3), ऑस्ट्रेलिया (4)
अवे: इंग्लैंड (5), दक्षिण अफ्रीका (3), बांग्लादेश (2)

न्यूजीलैंड

होम: बांग्लादेश (2), साउथ अफ्रीका (2), श्रीलंका (2)
अवे: भारत (2), इंग्लैंड (3), पाकिस्तान (2)

पाकिस्तान

घर: ऑस्ट्रेलिया (2), न्यूजीलैंड (2), इंग्लैंड (3)
दूर: वेस्टइंडीज (3), बांग्लादेश (2), श्रीलंका (2)

साउथ अफ्रीका

घर: भारत (3), बांग्लादेश (2), वेस्टइंडीज (2)
दूर: न्यूजीलैंड (2), इंग्लैंड (3), ऑस्ट्रेलिया (3)

श्रीलंका

घर: ऑस्ट्रेलिया (2), पाकिस्तान (2), वेस्ट इंडीज (2)
दूर: बांग्लादेश (2), भारत (3), न्यूजीलैंड (2)

वेस्टइंडीज

घर: पाकिस्तान (3), इंग्लैंड (2), बांग्लादेश (2)
दूर: दक्षिण अफ्रीका (2), श्रीलंका (2), ऑस्ट्रेलिया (2)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत बनाम इंग्लैंड जो रूट इंग्लैंड क्रिकेट टीम' विश्व टेस्ट चैंपियनशिप