WTC FINAL: न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर रचा इतिहास, केन विलियमसन ने जीती पहली आईसीसी ट्रॉफी
Published - 23 Jun 2021, 05:45 PM

Table of Contents
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand) ने आज साबित कर दिया है कि टेस्ट क्रिकेट में वह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है। 2 सालों की कड़ी मेहनत के बाद अब कीवी टीम ने WTC फाइनल में भारत को 8 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। फाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे कीवी टीम ने बड़े ही आराम से 45.5 ओवर में हासिल करके 8 विकेट से जीत दर्ज की।
New Zealand ने 8 विकेट से रचा इतिहास
आईसीसी द्वारा शुरु किए गए पहले टेस्ट चैंपियनशिप खिताब पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपना नाम लिखवा लिया है। कीवी टीम को 2 सालों के संघर्ष का फल मिला और टीम ने भारत को विकेट से हराकर खिताबी जीत अपने नाम कर ली। इस मैच में New Zealand के गेंदबाजों का अहम योगदान रहा, क्योंकि उन्होंने भारत के विश्व स्तरीय बल्लेबाजों को एक भी बड़ी पारी नहीं खेलने दी और वहीं से मैच कीवी टीम के पक्ष में झुक गया।
भारत ने दूसरी पारी खत्म होने पर न्यूजीलैंड को 138 रनों का लक्ष्य दिया था और खेल 55 ओवर का बचा हुआ था। उस सूरत में भारत के पास करो या मरो की स्थिति थी, क्योंकि इतने ज्यादा ओवर में मैच को ड्रॉ करना भारत के लिए नामुमकिन था। मैच में भारत के बल्लेबाज यकीनन अपने प्रदर्शन से नाखुश होगी।
भारत के बल्लेबाजों ने डुबा दी लुटिया
भारत के पास एक से बढ़कर एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, जिनकी चर्चा पूरी दुनिया में होती है। मगर New Zealand की धारदार गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज पस्त नजर आए। हैरानी की बात ये रही की दोनों ही पारियों में भारत का एक भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका। अब यहां अगर भारत की पारी को एक्सप्लेन किया जाए। तो पहली पारी में भारत ने 217 रन बनाए थे। जिसमें रोहित शर्मा 34, शुभमन गिल 28, चेतेश्वर पुजारा 8, विराट कोहली 41, अजिंक्य रहाणे 49, ऋषभ पंत 4, रविंद्र जडेजा 15, रविचंद्रन अश्विन 22, इशांत शर्मा 4, जसप्रीत बुमराह 0 और शमी ने 4 रन बनाए।
दूसरी पारी में भारतीय खेमा 170 के स्कोर पर सिमट गई थी। इस पारी में तो भारत के हालात और दयनीय दिखे, क्योंकि किसी दो बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी तक नहीं हुई। इस दौरान शुभमन गिल 8, रोहित शर्मा 30, चेतेश्वर पुजारा 15, विराट कोहली 13, अजिंक्य रहाणे 15, ऋषभ पंत 41, रविचंद्रन अश्विन 7, रविंद्र जडेजा 16, मोहम्मद शमी 13, इशांत शर्मा 1* रन बनाए।
New Zealand के तेज गेंदबाजों ने भारत की बखिया उधेड़कर रख दी। काइल जैमिसन ने 7, ट्रेंट बोल्ट 5, टिम साउथी 5, नील वैगनर 3 विकेट चटकाए। जैमिसन इतिहास के पहले गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने WTC फाइनल में 5 विकेट हॉल लिया है।
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने दिखाई अपनी क्लास
इस जीत का पूरा श्रेय New Zealand के गेंदबाजों को जाता है क्योंकि उन्होंने भारत की बल्लेबाजों पर ऐसी लगाम लगाई, जिसका भारत के पास कोई जवाब नहीं था। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के प्रदर्शन को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता, जिन्होंने भारत की टॉप क्लास गेंदबाजी के सामने अपनी टीम को विजेता बनाने के लिए रन बनाए।
बात करें, न्यूजीलैंड की पहली पारी की, तो उन्होंने टॉम लाथम 30, डेवॉन कानवे 54, केन विलियमसन 49, रॉस टेलर 11, हेनरी निकोल्स 7, बीजे वॉटलिंग 1, कॉलिन डी ग्रैंडहोमी 13, काइल जैमिसन 21, टिम साउथी 30 रन बनाए और पहली पारी में 249 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर New Zealand के पास 32 रनों की बढ़त हासिल की।
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टीम को बड़ी शुरुआत नहीं दे सके। पहले विकेट के लिए टॉम लाथम 9 गेंद पर आउट हो गए और फिर जल्दी ही डेवॉन कॉन्वे ने 19 रन बनाए अश्विन का शिकार बने। इसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन व अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने अपनी टीम के लिए विनिंग रन बनाए। विलियमसन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
न्यूजीलैंड ने 45.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया इस दौरान विलियमसन ने 52* (89) और 47* (100) अपने देश को पहली आईसीसी ट्रॉफी जिताते हुए इतिहास रच दिया। भारत के लिए दूसरी पारी में सिर्फ रविचंद्रन अश्विन 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। और न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से इतिहास रच दिया।
यहां देखें पूरा स्कोरकार्ड