जून में WTC, अगस्त में WCL... तो क्या अब नवंबर में नए कप्तान की अगुवाई में साउथ अफ्रीका बनेगी वर्ल्ड चैंपियन?
Published - 03 Aug 2025, 12:28 PM | Updated - 03 Aug 2025, 12:46 PM

साउथ अफ्रीका (South Africa) ने पिछले कुछ महीनों में कमाल का क्रिकेट खेला है. इस टीम को चौकर्स के नाम से जाना जाता था, लेकिन अपने शानदार प्रदर्शन से इस टैग को काफी हद तक हटाने में सफल होती दिख रही है. इस साल जून में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनयनशिप (WTC 2025) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर ICC का खिताब अपने नाम किया.
वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (2025 World Championship of Legends 2025) का फाइनल मैच साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान धूल चटाते हुए WCL 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया. वहीं नवंबर में खेले जाने वाले इस ICC टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका (South Africa) की कब्जा जमा पाएगी ?
South Africa ने 3 महीने में WTC और WCL के रूप में जीते 2 टाइटल
साउथ अफ्रीका की टीम दिन पर दिन बेहतर क्रिकेट खेल रही है. खिताब जीतने के साथ-साथ फैंस का मनोरंजन करने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है. साउथ अफ्रीका (South Africa) ने पिछले 3 महीनों में 2 बड़े टाइटल अपने नाम किए हैं.जून में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनयनशिप (WTC 2025) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर ICC खिताब अपने नाम किया.
वहीं वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (2025 World Championship of Legends 2025) का फाइनल मैच PAKCH और SACH के बीच खेला गया. इस खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका (South Africa) ने पाकिस्तान 9 विकेट शर्मनाक हार थमाई और चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की.
क्या साउथ अफ्रीका नवंबर में अपने नाम करेगी ये तीसरा ICC खिताब ?
वहीं अब साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की बारी है. इस साल भारत और श्रीलंका में आईसीसी वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Womens World Cup 2025) खेला जाएगा. जिसकी शुरुआत 30 सितंबर से होने जा रही है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि WTC 2025 और WCL 2025 का खिताब जीतने के बाद साउथ अफ्रीका (South Africa) महिला क्रिकेट टीम की आईसीसी वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 इतिहास रच पाती है या नहीं.
लौरा वोल्वार्ट के कंधों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने लौरा वोल्वार्ट को तीन फ़ॉर्मेट (ODI, T20I और टेस्ट) में नियमित कप्तान के रूप में 24 नवंबर 2023 को नियुक्त किया. वहीं अब नवंबर में शुरू हो रहे आईसीसी वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Womens World Cup 2025) में उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.
उनसे साउथ अफ्रीका (South Africa) क्रिकेट फैंस को पूरी उम्मीदें होगी कि वो इस ICC टूर्नामेंट में अफ्रीकाई टीम को चैंपियन बनाए. बता दें कि उनकी कप्तानी साउथ अफ्रीका ने कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है. हालांकि, दो T20 वर्ल्ड कप (2023 और 2024) के फाइनल तक पहुंची. लेकिन, टाइटल नहीं जीता सकीं. लेकिन, इस बार वनडे विश्व कप में फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचना चाहेगी.
Tagged:
south africa cricket team SOUTH AFRICA WTC 2025 WLC 2025 ICC Women ODI World Cup 2025 South Africa Women Cricket Teamऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर