बारिश बनी खेल में बाधा, तो पूर्व क्रिकेटर ने की WTC फाइनल को दोबारा फाइनल कराने की मांग

author-image
Sonam Gupta
New Update
इशांत शर्मा ने WTC फाइनल में एक विकेट लेकर बनाए दो बड़े रिकॉर्ड, दिग्गज को छोड़ा पीछे

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच WTC फाइनल मुकाबला अब ड्रॉ की तरफ आगे बढ़ता नजर आ रहा है। पहले दिन के खेल  के बारिश से धुलने के बाद अब चौथे दिन का खेल भी बारिश की भेट चढ़ने को तैयार है। साउथेम्पटन में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते मैच धुलता दिख रहा है। इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने दोबारा फाइनल मुकाबले को आयोजित करने की मांग की है।

बारिश ने किया मैच का मजा किरकिरा

WTC

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की पिछले 2 सालों की मेहनत पानी होती नजर आ रही है। दरअसल, WTC फाइनल के पहले दिन के बारिश के धुलने के बाद अब चौथे दिन का खेल भी बारिश की चपेट में आ रहा है। सुबह से ही साउथेम्टन में बारिश हो रही है और रुकने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में खिलाड़ियों का एक्शन में आना बहुत ही मुश्किल हो चुका है।

इसके अलावा जो दूसरे व तीसरे दिन का मैच खेला भी गया है, उसमें बारिश व खराब रोशनी के चलते भी मैच बाधित हुआ है। अब जिस कंडीशन में खेल है, उसे देखकर ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा की मैच ड्रॉ पर खत्म होगा। भले ही आईसीसी रिजर्व डे पर मैच खिला ले, लेकिन वह बारिश के चलते खराब हुए इतने अधिक वक्त की भरपाई नहीं करवा सकेगी।

सुनील गावस्कर ने दोबारा फाइनल कराने की मांग

बारिश के चलते प्रभावित हो रहे WTC फाइनल को लेकर फैंस व पूर्व क्रिकेटर्स नाखुश नजर आ रहे हैं। इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर, जो इस वक्त WTC फाइनल में बतौर कमेंटेटर इंग्लैंड में मौजूद हैं। गावस्कर ने आज तक से बात करते हुए कहा,

"देखिए यहां जो लोग हैं, मुझसे बेहतर यहां के मौसम को जानते हैं, उनका यही मानना है कि आज के दिन अब मैच नहीं हो सकेगा। ऐसे में अब यदि दोनों टीमें बहुत ही खराब बल्लेबाजी करती हैं, तो ही 2 दिन में 3 इनिंग पूरी हो सकती है। तो अब यही लग रहा है कि ये मैच ड्रॉ ही होने वाला है।"

"कोई ना कोई तरीका होना चाहिए, जिससे विजेता मिले। अब 2019 विश्व कप को देखें, तो ज्यादा बाउंड्री मारने वाली टीम को ट्रॉफी मिली। इसपर कई लोगों ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था, जिन्होंने कम विकेट्स लिए उन्हें ट्रॉफी नहीं देनी चाहिए थी, जिन्होंने ज्यादा विकेट लिए, उन्हें ट्रॉफी देनी चाहिए थी। देखिए ये सब तो चलता रहेगा, लेकिन अब यहां पर जो क्रिकेट कमेटी है, उनको सोच-समझकर निर्णय लेना होगा। क्योंकि कोरोना की वजह से प्रतिशत के हिसाब से फाइनलिस्ट का चयन हुआ। जब WTC शुरु हुआ था, तो गोल कोर्स को इधर-उधर किया गया। तो ये तो किसी टीम के लिए फेयर नहीं होता। तो ये सब कुछ सोच-समझकर ही निर्णय लेना चाहिए कि इस तरह से आप विनर को चुनेंगे।"

मदनलाल ने जताई दोबारा फाइल कराने की मांग

WTC

आज तक पर सुनील गावस्कर के साथ मदन लाल भी मौजूद थे। उनका मानना है कि यदि मैच ड्रॉ होता है, तो WTC का फाइनल दोबारा खेला जाना चाहिए। उन्होंने कहा,

"अगर मैच पूरा वॉश आउट हो जाता है, तो मैच दोबारा शुरु होना चाहिए। अगर ये कहीं और होता, जैसे मेलबर्न, कोलकाता या लॉर्ड्स तो उसमें मजा ही कुछ और होता। लेकिन अब मेरे हिसाब से तो इस मैच को दोबारा शुरु करना चाहिए। ये चैंपियनशिप है, इसमें ट्रॉफी उसको ही मिलनी चाहिए, जो जीते। ऐसा ना हो कि जिसने ज्यादा विकेट लिए, जिसने ज्यादा रन बनाए या उसकी औसत अच्छी है या मेरी औसत अच्छी है। इसलिए मेरा विचार तो यही है कि ये मैच दोबारा शुरु हो जाए। मैं ये नहीं कहता हूं कि ये मैच अभी शुरु हो जाए।"

विराट कोहली टीम इंडिया कोरोना वायरस