वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मैच का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है. इस मुकाबले में दोनों ही टीम के कप्तान जीत के इरादे से उतरने के लिए तैयार हैं. इस बीच लोगों की नजरें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीमों की खास सूची एलीट पर टिकी हुई हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) या फिर केन विलियमसन (Kane Williamson) इनमें से कौन सा कप्तान अपना नाम दर्ज करवाएगा. ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा.
एलीट सूची पर टिकी लोगों की निगाहें
इससे पहले इस सूची में वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड (Clive Lloyd) और टीम इंडिया से एमएस धोनी (MS Dhoni) शामिल हो चुके हैं. 18 जून को होने वाले चैंपियनशिप में टेस्ट फॉर्मेट को अपना पहला चैंपियन मिलेगा. ऐसे में इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि, 5 दिनों तक साउथैम्प्टन के द एजेस बाउल में चलने वाले इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मैच को ठीक उसी तरह से एक कप्तान मिलेगा.
जिस तरह से पहली बार एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (वनडे) और टी20 अंतर्राष्ट्रीय (टी20ई) को 1975 में लॉर्ड्स और 2007 में जोहान्सबर्ग में चैंपियन मिला था. क्लाइव लॉयड की कप्तानी में वेस्ट इंडीज ने पहला और दूसरा एकदिवसीय विश्व कप (1975, 1979) जीता था. तो वहीं धोनी की कप्तानी में उतरी युवा भारतीय टीम ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप पर शानदार जीत हासिल की थी.
टक्कर की हैं दोनों टीमें
फिलहाल इस बार परिस्थितियां पहले से बिल्कुल विपरीत हैं. क्योंकि न्यूजीलैंड को एडवांटेज मिल सकता है. इसके पीछे की बड़ी वजह यह है कि, हाल ही में कीवी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है. ऐसे में वहां की परिस्थितियों में पहले से ही कीवी खिलाड़ियों ने खुद को ढाल लिया है. इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने 1-0 से जीत दर्ज की है. ऐसा पहला बार है जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में दोनों टीमें न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगी.
इसके साथ ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए टेस्ट मैच के आंकड़ों की बात करें तो दोनो ने अब 59 टेस्ट मैच में एक-दूसरे का आमना-सामना किया है. इनमें से 21 टेस्ट मैच में भारत ने जीत हासिल की है. 12 मुकाबले में कीवी टीम ने जीत हासिल की है. जबकि 26 मैच ड्रॉ रहे हैं. हालांकि बीते साल ही केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने भारत को 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में करारी शिकस्त दी थी. फिलहाल अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप (WTC) में दोनों कप्तान क्या हासिल करते हैं इस पर लोगों की निगाहें गड़ी हुई हैं.