WTC फाइनल के लिए अनाउंस हुई टीम इंडिया की प्लेइंग 11, अनुभवी खिलाड़ियों को दिया गया तवज्जो

author-image
Shilpi Sharma
New Update
WTC

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मैच में भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से होने जा रहा है. इस मैच के लिए अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. शुक्रवार से शुरू होने वाले इस महामुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 की भी घोषणा हो चुकी है. जिसका इंतजार काफी वक्त से भारतीय फैंस कर रहे थे. ऐसे में जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए कि किन खिलाड़ियों को फाइनल के लिए जगह दी गई है.

टीम मैनेटजेमेंट ने अनाउंस की भारत की प्लेइंग 11

WTC

दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का ये मुकाबला 18 से 22 जून के बीच साउथैम्प्टन के द एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा. जिस पर पूरी दुनिया की निगाहें गड़ी हुई हैं. ऐसे में शुक्रवार को किस प्लेइंग 11 के साथ भारत उतर रहा है. उसका भी अनाउंसमेंट मैनेजमेंट ने कर दिया है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 में अनुभवी खिलाड़ियों को ज्यादा तवज्जो दिया गया है. विराट एंड कंपनी के नेतृत्व में होने वाले इस महामुकाबले में टीम इंडिया 2 स्पिनर और 3 पेसर के साथ उतर रही है. ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी करते हुए आपको दिखाई देंगे.

मध्यक्रम में इन खिलाड़ियों को मिली जगह

publive-image

वर्ल्ड  टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में फर्स्ट डाउन के बाद चेतेश्वर पुजारा को बल्लेबाजी करते हुए देखा जाएगा. मध्य क्रम में कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को चुना  गया है. निचले क्रम में ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा को टीम में जगह दी गई है.

तेज गेंदबाज के तौर पर युवा खिलाड़ी मोहम्मद सिराज को नजरअंदाज किया गया है. तीन तेज गेंदबाजों के साथ टीम इंडिया इस फाइनल मुकाबले में उतर रही है. जिसमे मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा का नाम शामिल है.

WTC के लिए चुनी गई ऐसी है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

publive-image

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा.

रोहित शर्मा विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021