भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबला साउथेम्पटन के एजेस बाउल में खेला जाने वाला है। इस महामुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार है, मगर पहले दिन का पहला सेशन बारिश की भेंट चढ़ गया है और आगे भी बारिश की संभावना बनी हुई है। इस महामुकाबले के लिए आईसीसी ने 23 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा है। तो आइए आपको इससे जुड़े तथ्य बताते हैं।
बारिश ने डाला है मैच में खलल
टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल का आगाज 18 जून से हुआ, लेकिन मैच के पहले दिन का पहला सेशन बारिश के चलते धुल गया। इसके चलते दुनियाभर के तमाम क्रिकेट फैंस उदास हैं। दरअसल, मौसम के पूर्वानुमान से पता चला था कि मैच के पहले दिन 90 % तक बारिश होने की संभावना थी और जिस बात की संभावना थी, वही हुआ और बारिश के चलते मैच का पहले दिन का मजा किरकिरा हो रहा गया।
लेकिन फैंस के लिए चिंता की बात ये है कि ना केवल पहले दिन बल्कि अगले 4 दिन भी साउथेम्पटन में बारिश के आसार हैं, जो काफी बड़ी चिंता की बात है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की जो आसार हैं, उसके अनुसार रिजर्व डे का इस्तेमाल हो सकता है।
23 जून को रखा है रिजर्व डे
इंग्लैंड का बारिश के साथ पुराना रिश्ता है। इंग्लैंड में इस समय बारिश होना आम बात है और इससे टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती और बढ़ती है क्योंकि खिलाड़ियों के सामने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां होती हैं। आईसीसी ने WTC फाइनल के लिए 23 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा है। इस रिजर्व डे का इस्तेमाल बारिश के चलते मैच के बाधित होने पर ही होना है, जो अब मुमकिन दिख रहा है। यानि 18-22 जून के बीच यदि मैच के पूरे ओवर नहीं फेंके जाते हैं, तो 23 जून को रिजर्व डे पर मैच खेला जाएगा। आईसीसी के एक बयान में कहा गया है कि,
“मैच के दौरान समय गंवाने की स्थिति में, ICC मैच रेफरी नियमित रूप से टीमों और मीडिया को इस बारे में अपडेट करेगा कि किस तरह से रिजर्व डे का उपयोग किया जा सकता है। रिजर्व डे का इस्तेमाल करने की जरूरत है या नहीं, इस पर अंतिम फैसला की घोषणा अंतिम घंटे की शुरुआत में पांचवें दिन पर लिया जाएगा।"