आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला भारत-न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथेम्पटन के रोज बॉल मैदान पर शुरु होने वाला है। जैसे-जैसे मैच शुरु होने की घड़ियां नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे सभी के दिल की धड़कने भी बढ़ती जा रही हैं। महामुकाबले में विराट कोहली व केन विलियमसन अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेंगे। तो आइए इस आर्टिकल में आपको किवी टीम की संभावित इलेवन के बारे में बताते हैं।
हो चुका है भारत-न्यूजीलैंड स्क्वाड का ऐलान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड व न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को WTC फाइनल के लिए अपने-अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया। इस स्क्वाड में चुने गए खिलाड़ियों के नाम कुछ इस प्रकार हैं:-
टीम इंडिया : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, रिद्धिमान साहा।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम : केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग, विल यंग।
पेस अटैक का चुनाव सबसे मुश्किल
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के लिए प्लेइंग इलेवन में सबसे बड़ी चुनौती है पेस अटैक का चुनाव। दरअसल, भारत की बात करें, तो तीसरे तेज गेंदबाज के नाम पर काफी वक्त से चर्चा चल रही थी कि मोहम्मद सिराज को मौका मिलेगा या इशांत शर्मा को। एक ओर 100 टेस्ट मैच खेलने वाले सिराज हैं, तो दूसरी ओर हैं इन फॉर्म व युवा जोश से भरपूर सिराज, लेकिन मौका मिला इंशात को
वहीं केन विलियमसन के पास ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी, नील वैगनर, काइल जैमिसन, मैट हेनरी का विकल्प मौजूद हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तेज गेंदबाजी इकाई में इन सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और अब इनमें से 4 का चुनाव करना विलियमसन की सिरदर्दी होगी।
यहां देखें WTC फाइनल के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की संभावित 11 : डेवोन कॉनवे, टॉम लाथम, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, टिम साउथी, नील वैगनर, ट्रेंट बोल्ट।